हर घर तक फाइबर का किया उद्धघाटन :-रविशंकर प्रसाद

■  *हर घर तक फाइबर का किया उद्धघाटन :-रविशंकर प्रसाद* 

■  *जनता को मिला नया कनेक्शन* 

■ *सम्पतकचक ब्लॉक के सारे गॉव ऑफ्टिकल फाइबर से जुड़ा* 
रिपोर्टः
अभिनव
पटना 

भारत नेट ऑप्टिकल फ़ाइबर द्वारा इंटरनेट सुविधा का शुभारंभ केंद्रीय न्याय व विधि,संचार एव इलेक्ट्रॉनिकी एवम सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी  के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया और अपने अभिभाषण में सीएससी के सदस्यों की तारीफ़ करते हुए बताया की सीएससी डिजिटल इंडिया का हनुमान बताया और सीएससी में काम कर रही महिलाओं की तुलना झाँसी की रानी से किया है । और साथ ही टेली लॉ और टेली मेडिसिन के लाभार्थी से संवाद भी किया और लाभार्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किया |
     कार्यक्रम पटना के संपतचक प्रखंड के गाँव शाहपुर में किया गया जिसमें हज़ारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
     इस आयोजन में आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के बीच गोल्डेन कार्ड का वितरण भी गया । श्री प्रसाद  ने इस अवसर पर नयी घोषणा भी की और कहा की अब आर टी पी एस की भी सेवा सीएससी के द्वारा शुरू होने वाली है और बताया कि कोरोना काल में सीएससी की भूमिका बहूत ही महतवपूर्ण रही और लोगों ने समाज के लिए कई कार्य किये |
       इस पूरे प्रोजेक्ट को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के द्वारा क्रियान्वित किया गया। देश में लगभग चार लाख कॉमन सर्विस सेंटर हैं जो डिजिटल साक्षरता, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान मान धन जैसी कई सेवाओं का निष्पादन डिजिटल माध्यम से करते हैं। इन्होंने देश भर में लाखों ग्राम पंचायतों में वाई फ़ाई भी लगाया है। बिहार में 34,821 CSC केन्‍द्र हैं।
     ज्ञातव्य है कि भारत नेट योजना के अंतर्गत देश के ढाई लाख ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फ़ाइबर पहुँचाने की योजना है। बिहार के सभी ग्राम पंचायतों में भारत नेट पहुँच चुका है। अब ग्राम पंचायत के आगे, 8,386 गाँवों में ऑप्टिकल फ़ाइबर पहुँचाया जाएगा तथा कई सार्वजनिक स्थानों पर वाई फ़ाई भी लगाया जाएगा। साथ  ही  इस  सुविधा  का लाभ आम जनता भी अपने घरों में प्राप्त कर सकेगी। 
यह एक बहुत बड़ी सूचना क्रांति है | 
     कार्यक्रम में श्री तारकिशोर प्रसाद जी (उप मुख्यमंत्री, बिहार सरकार), श्री जीवेश कुमार (सूचना प्रौद्योगिकी एव श्रम संसाधन मंत्री,बिहार सरकार) तथा मंच पर कन्नौजी कछुआरा के मुखिया, पूर्व मुखिया,पार्टी के मंडल अध्यक्ष आदि लोग मौजूद थे |