आज महंत शतानंद गिरी कॉलेज शेरघाटी में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही का आगमन


आज महंत शतानंद गिरी कॉलेज शेरघाटी में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही का आगमन 
रिपोर्टः डीकेपंडित गया बिहार 
   गया के महंत शतानंद गिरी कॉलेज शेरघाटी में मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही का आगमन हुआ। कुलपति महोदय द्वारा महाविद्यालय में रुसा प्रदत वित्त नव निर्मित प्रशासनिक भवन, सामाजिक विज्ञान भवन एवं मानविकी भवन का उद्घाटन किया गया। कुलपति प्रो शाही जी ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्रों की उपस्थिति एवं आधारभूत संरचना से ऐसा प्रतीत होता है की यह ग्रामीण नही बल्कि शहर का कॉलेज जैसा लगता है, साथ ही उन्होंने स्नाक्तोत्तर विषयों में पढ़ाई शुरू कराने और शिक्षकों की कमी की मांग को स्वीकार किया एवं आश्वासन दिया की जल्द ही इसकी पढ़ाई शुरू होगी ।  
         महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मदन मोहन शर्मा ने कुलपति के आगमन में महाविद्यालय में आशातीत प्रगति होने की बात स्वीकार की । विश्वविद्यालय में वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एन के सिंह एवं डॉ अमित कुमार सिंह,अंग्रेजी विभाग के प्रो संजय कुमार, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ गोपाल जी सिंह के साथ महाविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विजय शंकर राय, डॉ नीरज कुमार,डॉ अजेंद्र कुमार,डॉक्टर रजनीश कुमार, डॉ लखभद्र सिंह नरूका, डॉ सरबन बंदोपाध्याय,डॉ बिक्रम प्रसाद, डॉ मनीष कुमार सिंह,डॉ संगीता आर्य, डॉ प्रीति शेखर, डॉ अरुण गर्ग, डॉ तरुण माथुर के साथ महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र भी मौजूद थे।