अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ बैठक आयोजित हुई। ज्ञातव्य हो कि कुलपति प्रो शाही लंबित परीक्षाओं को लेकर गंभीर हैं और परीक्षा विभाग पर नजर रखे


अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ बैठक आयोजित हुई। ज्ञातव्य हो कि कुलपति प्रो शाही लंबित परीक्षाओं को लेकर गंभीर हैं और परीक्षा विभाग पर नजर रखे
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार
आज मगध विश्वविद्यालय, बोधगया अन्तर्गत शिक्षा विभाग के राधाकृष्णन सभागार में कुलपति प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ बैठक आयोजित हुई। ज्ञातव्य हो कि कुलपति प्रो शाही लंबित परीक्षाओं को लेकर गंभीर हैं और परीक्षा विभाग पर नजर रखे हुए हैं। शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा भी समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, इसे देखते हुए कुलपति महोदय ने सभी प्राचार्यों के साथ बैठक की। कुलपति प्रो शाही ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्नातक स्तर के सीबीसीएस पैटर्न से प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-27 का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने की पद्दति अपनाई जाएगी। संबंधित महाविद्यालयों को सभी जरूरी कागजातों को विश्वविद्यालय कार्यालय में 13 दिसम्बर 2023 तक अवश्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करेंगें। उक्त तिथि के पश्चात किसी प्रकार की कोई भी पंजीयन एवं परीक्षा प्रपत्र स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। बैठक में प्रति कुलपति प्रो बी आर के सिन्हा, कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा, अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो ब्रजेश राय, महाविद्यालय निरीक्षक प्रो दीपक कुमार, परीक्षा नियंता डॉ आनंद कुमार सिंह , सीसीडीसी संजय तिवारी एवम सभी अंगीभूत एवम सम्बन्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्रभारी उपस्थित थे।