अमर शहीद जगदेव प्रसाद ने जुल्म और जुल्मियों के खिलाफ लड़ना सिखाया था : राजनंदन

अमर शहीद जगदेव प्रसाद ने जुल्म और जुल्मियों के खिलाफ लड़ना सिखाया था : राजनंदन 
 - प्रखंड के गौरी आईटीआई कॉलेज में जगदेव प्रसाद एवं तिलका मांझी की जयंती  समारोह का हुआ आयोजन

 गया ।समाजवादी नेता एवं बिहार के लेनिन कहे जाने वाले शहीद जगदेव प्रसाद एवं तिलका मांझी की जयंती गौरी मेमोरियल आईटीआई कॉलेज वजीरगंज के प्रांगण में  श्याम किशोर प्रसाद की देखरेख में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता बच्चन शोषित आजाद एवं मंच संचालन बच्चु शर्मा द्वारा किया गया। 
सभा के संचालन के दौरान सर्वप्रथम मानववादी विचारधारा में जीवन प्रयत्न अनेक कुरीतियों को दूर करने हेतु अलग जगाने वाले गायक बालेश्वर प्रसाद, रामाशीष प्रसाद यादव एवं अनिल कुमार अधिवक्ता के द्वारा आजीवन सामाजिक हित में किए गए कार्यकलाप की सराहना करते हुए याद  कर नमन किया गया एवं उनके चित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। सभा के मुख्य अतिथि शिक्षक राजनंदन प्रसाद व अन्य अतिथियों ने जगदेव प्रसाद एवं तिलकामांझी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर  श्रद्धांजलि दी। समारोह क़ो संबोधित करते हुए शिक्षक राजनंदन प्रसाद ने कहा क़ि अमर शहीद जगदेव प्रसाद ने जुल्म और जुल्मियों के खिलाफ लड़ना सिखाया था, ताकि पिछडे-दलितों को भी इज्जत और रोटी मय्यसर हो सके। मानववादी नेता बच्चू शर्मा ने कहा कि बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद अर्जक संघ के माध्यम से सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में मानववाद और शोषित समाज दल के माध्यम से राजनीतिक क्षेत्र में समाजवाद की स्थापना करना चाहते थे। जगदेव बाबू के संघर्ष के  कारण ही हम लोग राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में विकाश कर पाए हैं।
इस मौके पर गौरी मेमोरियल आईटीआई कॉलेज के निदेशक अविनाश कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष जगदेव प्रसाद, सुधीर कुमार, प्रमोद कुमार, विष्णु देव प्रसाद, उदय वर्मा, सौलू कुमार, शिक्षक रजनीकांत, सदन वर्मा, पंकज कुमार, अर्जुन पासवान, उमेश बाबू आदि ने सभा को संबोधित किया।  

फोटो-शहीद जगदेव प्रसाद क़ी चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते