अतिआवश्यक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रतिकुलपति प्रो बीआरके सिन्हा ने किया। जिन्होंने कहा कि ससमय परीक्षा के लिए सभी विभागाध्यक्षों का सहयोग जरूरी है


अतिआवश्यक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रतिकुलपति प्रो बीआरके सिन्हा ने किया। जिन्होंने कहा कि ससमय परीक्षा के लिए सभी विभागाध्यक्षों का सहयोग जरूरी है
रिपोर्ट डीकेपंडित गया बिहार 
आज मगध विश्विद्यालय, बोधगया अन्तर्गत शिक्षा विभाग के सभागार में अतिआवश्यक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रतिकुलपति प्रो बीआरके सिन्हा ने किया। जिन्होंने कहा कि ससमय परीक्षा के लिए सभी विभागाध्यक्षों का सहयोग जरूरी है। बैठक के प्रारंभ में सर्व प्रथम कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा ने कहा कि राजभवन एवं शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार स्नातक स्तर (सीबीसीएस) की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा इस वर्ष 2023 में हर हालत में संपन्न कराने के प्रति हम सभी दृढ़ संकल्पित हैं। बैठक में सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं प्रभारी उपस्थित हुए। ज्ञातव्य हो कि मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रो एसपी शाही लंबित परीक्षाओं को संपन्न कराने को लेकर कटिबद्ध है। कुलपति प्रो शाही लगातार परीक्षा विभाग पर नजर रखें हुए हैं। कुलपति एवम कुलसचिव दोनो ही प्रतिदिन समीक्षा बैठक ले रहे हैं,जिससे कि राजभवन एवं बिहार सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार ससमय परीक्षा हो और  परीक्षाफल का प्रकाशन हो।