साहित्योदय संस्था की ओर से विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन


साहित्योदय संस्था की ओर से विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन 
रिपोर्ट डीकेपंडित गया बिहार 
वृन्दावन के वात्सल्य ग्राम के मीरा माधव विलयन के विशाल प्रेक्षागृह मे 1-2 दिसंबर 2023 को साहित्योदय संस्था की ओर से विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ । इस आयोजन में हिंदी विभाग, मगध विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका    डा अम्बे कुमारी ने भी हिस्सा लिया । इस कवि सम्मेलन में देश भर के डेढ़ सौ कवियों ने कृष्ण संबंधी रचनाओं पर काव्य जवाब किया । इसमें डा अम्बे कुमारी ने भी यशोदा के विरह पर अपना काव्य पाठ प्रस्तुत किया । साहित्योदय संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पंकज प्रियम द्वारा कृष्णायन ग्रंथ का सम्पादन किया गया,  जिसमें लगभग 250 कवियों की कविताएं सम्मिलित है। इस ग्रंथ को लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तथा ग्रेटेस्ट बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है,  जिसमें डा अम्बे कुमारी की भी कविता शामिल है । इस विशाल कवि सम्मेलन में डा अम्बे कुमारी को लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तथा ग्रेटेस्ट बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सम्मान से सम्मानित किया गया । साथ हीं मेडल तथा प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किया गया । डा अम्बे कुमारी को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए साहित्योदय काव्य रत्न प्रदान किया गया । डा अम्बे कुमारी हिंदी साहित्य जगत की जानी-मानी कवयित्री हैं । इन्हें यह सम्मान प्रख्यात गीतकार डा बुद्धिनाथ मिश्र जी के द्वारा प्रदान किया गया । इस अवसर पर वात्सल्य ग्राम की संस्थापिका साध्वी ऋतंभरा ने अपना आशीर्वचन प्रदान किया । साहित्य जगत में डा अम्बे कुमारी की यह उपलब्धि सम्मानीय है ।