नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार संग भाजपाइयों ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित किया

नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार संग भाजपाइयों ने भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित किया
रिपोर्ट डीकेपंडित 
आज दिनांक 6 दिसंबर को पूर्व कृषि मंत्री नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए। डॉ  कुमार ने समाहरणालय के निकट अंबेडकर पार्क में बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताए की दशकों से विभिन्न बहरूपिया पार्टियों द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय का केवल इस्तेमाल किया जाता रहा और जानबूझकर कभी भी मुख्य धारा में नहीं लाया गया और ना उचित स्थान दिया गया। संविधान निर्माता बाबा साहब को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के प्रयास से भारत रत्न से सम्मानित किया गया और उनका तैल चित्र संसद में लगाया गया। वहीं कांग्रेस ने 1952 के लोकसभा चुनाव और 1954 के उपचुनाव में जानबूझकर बाबासाहेब को हराने का पाप किया और कभी भी सक्रिय राजनीति में नहीं आने दिया। पुनः जब भाजपा की मोदी सरकार बनी तब जाकर प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय का उत्थान करने के लिए कई पहल किए।  सर्वप्रथम बाबा साहब के प्रति कृतज्ञता अर्पण करते हुए 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित किया। इसके अलावा उनकी स्मृति में डाक टिकट एवं 125 रुपए के सिक्के जारी की वही बैंकिंग सिस्टम में क्रांति लाने वाले यूपीआई अप का नाम भीम एप रखा गया जिससे संपूर्ण विश्व चकित है। मोदी सरकार के प्रयास से ही सर्वप्रथम अनुसूचित जाति से राष्ट्रपति पद पर माननीय श्री रामनाथ कोविंद जीके आने से संपूर्ण अनुसूचित जाति को गौरवान्वित करते हुए मुख्य धारा में लाने का काम किया वहीं धारा 370 और 35 से को समाप्त कर जम्मू कश्मीर के अनुसूचित जाति वर्ग को 70 साल बाद न्याय और सम्मान मिला और पहली बार अनुसूचित जाति वर्ग से 7 सीट तथा जनजाति से 9 सीट विधानसभा चुनाव के लिए आरक्षित की गई।  
संविधान निर्माता बाबा साहब को दशकों से कांग्रेस द्वारा केवल इस्तेमाल कर जो पाप किया गया उसको मोदी जी ने पंचतीर्थ बनाकर उस पाप को धोने का काम किए हैं। पंचतीर्थ के अंतर्गत मोदी सरकार ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े सभी ऐतिहासिक स्थलों को विकसित किया गया है केवल भूमि स्थल ना मानकर तीर्थ स्थल का सम्मान देते हुए पांच महत्वपूर्ण स्थान को भाजपा सरकार द्वारा विकसित किया गया है। इसके अलावा मुंबई के बीचो-बी इ भविष्य मार्ग बनाने के साथ-साथ केंद्रीय बजट में बढ़ोतरी अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप, निशुल्क कोचिंग, उद्यम पूंजी, स्टैंड अप योजना, आदर्श ग्राम योजना के साथ-साथ अत्याचार निवारण अधिनियम 1989, अंबेडकर सामाजिक इनोवेशन इनक्यूबेशन मिशन आदि योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन कर सही मायने में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के साथ पहली बार न्याय किया गया। डॉ कुमार ने अंबेडकर पार्क के अलावा नगर परिषद, भाजपा नगर कार्यालय, गुरुद्वारा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए जिनके साथ भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक अमित लोहानी अनुसूचित जाति जनजाति के जिला अध्यक्ष देवानंद आसमान उपाध्यक्ष शिव मांझी, हरि मांझी पंकज लोहानी मनीष गुप्ता रॉकी चंद्रवंशी मुकेश चंद्रवंशी जितेंद्र विमला कुमारी टिंकू गोस्वामी दीपक राय विनोद पासवान संजय वर्मा पंकज गुप्ता धनंजय धीरू महेंद्र गुप्ता  दीनानाथ आदि शामिल रहे।