*नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार जाम की समस्या को लेकर प्रमंडल आयुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपे*
रिपोर्ट डीकेपंडित
आज दिनांक 5 दिसंबर को पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में भाजपा का एक शिष्ट मंडल मगध प्रमंडल आयुक्त मयंक वडवाड़े जी से मिलकर जाम की समस्याओं से अवगत कराए। प्रतिदिन पूरे शहर में जाम की समस्या से नगर वासी हलकान है जिसका मुख्य कारण अतिक्रमण, अवस्थित पार्किंग, वाहनों का अव्यवस्थित पड़ाव, बेसहारा पशुओं का जमावड़ा के साथ-साथ यातायात कर्मियों की कमी एवं निष्क्रियता मुख्य हैं। समस्या के निवारण हेतु त्वरित करवाई करने की आवश्यकता जताई जिसमें अतिक्रमण, बेसहारा पशु, कचरो का जमावड़ा, शहर में वन वे नियम स्थापित करना, यातायात कर्मियों में बढ़ोतरी, व्यवस्थित पार्किंग एवं पड़ाव है। इसके साथ ही शहर में फ्लाई ओवर का निर्माण भी अति आवश्यक हो गया है। फल्गु नदी किनारे बोधगया से विष्णु पद होते हुए चाकंद तक, एनएच 82 पर घुघरीटांड़ के निकट, अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज से गया कॉलेज, गांधी मैदान होते हुए गया रेलवे स्टेशन तक, कुजापी से धनिया बगीचा होते हुए रेलवे गुमटी नंबर 1 तक, किरानी घाट से रामशिला होते हुए चाकंद गुमटी तक, मानपुर पुल से मुफस्सिल होते हुए मेहता पेट्रोल पंप तक, बोधगया दो मुहान से मुख्य मंदिर होते हुए तो पच्छट्टी मोड तक। इसके साथ ही आर ओ बी का निर्माण भी अति आवश्यक हो गया है जिसमें बैरागी मोड़ से बागेश्वरी मंदिर होते हुए रामशिला पहाड़ तक, गया पटना रोड में चाकंद गुमटी पर, गया प्रेतशिला रोड में कॉटन मिल के निकट, गया परैया रोड में एफसीआई के निकट। इसके साथ गया शहर के चारों तरफ रिंग रोड का निर्माण कराया जाए। डॉ कुमार ने बताया कि जटिल जाम की समस्या से शहर वासी त्रस्त है जिसका मुद्दा विधानसभा के साथ साथ, 20 सूत्री की बैठक एवं नगर निगम की बोर्ड की विभिन्न बैठकों में उठा चुके हैं। पितृपक्ष मेले के पहले व्यवस्था समीक्षा के समय उपस्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने भी इस मुद्दे को रखते हुए शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए लिखित ज्ञापन दिए, जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिए थे परंतु अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है। डॉ कुमार ने प्रमंडल आयुक्त को सुझाव देते हुए बताएं कि शहर के विभिन्न सामाजिक, व्यवसायिक, शैक्षणिक, धार्मिक, महिला, छात्र संगठनों को जैसे गया जिला व्यावसायिक संघ चेंबर ऑफ कॉमर्स आई एम ए गया बार काउंसिल विष्णुपद, मंगला गौरी जैसे धार्मिक संगठन शिक्षण संस्थान आदि अन्य संगठनों के साथ अविलंब बैठक कर समस्या का समाधान करें जिस पर एक सप्ताह के अंदर बैठक करने का आश्वासन प्रमंडल आयुक्त ने दिए। डॉ कुमार के शिष्य मंडल में आईटीसी का जिला संयोजक अमित लोहानी, पशु कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि विकास कुमार, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवानंद पासवान, महिला मोर्चा अध्यक्ष करुणा कुमारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य पुष्पा सिंह, धनंजय धीरू आदि शामिल रहे।