मगध विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन विभाग में तिब्बत सरकार के दो दो सांसद

 

मगध विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन विभाग में तिब्बत सरकार के दो दो सांसद

 

रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 

आज दिनांक 7 दिसंबर 2023 को मगध विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन विभाग में तिब्बत सरकार के दो दो सांसद दो सांसद Kunga sotop&tensing दोनों विभाग में तिब्बत के स्वतंत्र राष्ट्र घोषित करने और तिब्बत और चीन के बीच में भारत के सीमा से सटे हुए हिस्से में चीन के द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण और बस्तियां बसाई जा रही है जो एक खुफिया के रूप में इस्तेमाल करेगा। दोनों ने विस्तृत रूप से भारत के सुरक्षा के लिए तिब्बत सरकार का होना अति आवश्यक बतलाया। विभाग के सभी शिक्षक प्रोफेसर सत्येंद्र नारायण प्रसाद सिंह डॉक्टर जितेंद्र कुमार डॉक्टर सरवन कुमार सहित नालंदा महिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य जो विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर भवन चंद्र सहित गया जिला राष्ट्रीय जनता डालते पिता प्रकोप्थ के अध्यक्ष वीर प्रताप चौहान शुभम कुमार गुप्ता राजू यादव साथ में राजकुमार चौहान के साथ साथी राष्ट्रीय जनता दल मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष संतोष कुमार सहित विभाग के हेड क्लर्क जनार्दन प्रसाद बबलू दास एवं राहुल देव सिंह भी उपस्थित रहे। डॉक्टर प्रोफेसर विनोद कुमार यादव बिंदु ने कहा कि भारत और तिब्बत का संबंध अशुद्ध संबंध है और गहरा संबंध है तिब्बत के धर्मगुरु महामहिम दलाई लामा जी का भारत सरकार बिहार सरकार सम्मान के साथ बोधगया में उनकी सारी सुरक्षा और सारी सारी सुविधाओं को उपलब्ध कराता है। तिब्बत के स्वायत्त और स्वतंत्र राष्ट्र होने के कारण भी भारत तिब्बत के अंतिम सीमा में जहां चीन के किनारे होता है वहां तक रास्ता और सड़क बनाने के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराता है l माननीय दोनों सांसद सांसद ने सांसद ने पूर्व की तरह मगध विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय में एशियाई अध्ययन विभाग में तिब्बती भाषा पढ़ने का आग्रह किया।