मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का लोग खूब ले रहे लाभ*

*मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना का लोग खूब ले रहे लाभ*

     गया, 07 दिसंबर 2023,
रिपोर्ट डीकेपंडित
  गया।शेरधाटी के मोहम्मद नदीम फिरोज, पिता मोहम्मद फिरोजुद्दीन, उर्दू मोहल्ला शेरघाटी के रहने वाले जो उर्दू मोहल्ला बाजार के निकट मोबाइल की दुकान थी, इन्हें वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के माध्यम से ₹200000 का ऋण मिला, इस ऋण के संबंध में मुझे समाचार पत्र द्वारा सूचना प्राप्त हुई इस संबंध में मोहम्मद नदीम आवेदन को गया कार्यालय में जाकर किए थे। कुछ महीनों के अंदर ही चयनित होने की सूचना मिली एवं बहुत कम समय में कागजी कार्रवाई भी पूरी हो गई। इसके बाद राशि उनके खाते में आ गई। यह ऋण मुझे ऐसे समय में मिला जिस समय में दुकान की पूंजी के लिए बहुत परेशान था। ऋण मिलने के बाद मुझे अपने व्यवसाय को बढ़ाने में काफी मदद मिली। वर्तमान में मेरी आय पूर्व की भांति बहुत अच्छी हो गई है। मैं अपना परिवार इसी दुकान के आय से चलाता हु। 
     ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम के नेतृत्व में लगातार समीक्षा कर, प्राप्त आवेदनों को समय सीमा के अंदर पात्रता रखने वाले लाभार्थियों को लाभान्वित करवाया जा रहा है।