तिलंगाना राज्य के ए रेवंत रेड्डी द्वारा बिहारियों को अपमानित शब्द प्रयोग करने पर गया जिला भाजपा के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह के नेतृत्व में पुतला दहन टॉवर चौक गया में किया गया पुतला दह


तिलंगाना राज्य के ए रेवंत रेड्डी द्वारा बिहारियों को अपमानित शब्द प्रयोग करने पर गया जिला भाजपा के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह के नेतृत्व में पुतला दहन टॉवर चौक गया में किया गया पुतला दहन 
रिपोर्ट डीकेपंडित गयाबिहार।
तिलंगाना राज्य के ए रेवंत रेड्डी द्वारा बिहारियों को अपमानित शब्द प्रयोग करने पर गया जिला भाजपा के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह के नेतृत्व में पुतला दहन टॉवर चौक गया में किया गया पुतला दहन कार्यक्रम  के बाद जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू ने कहा कि इंडिया गठबंधन बिहारियों को अपमानित करना मुख्य काम हैं बिहारियों के डीएनए पर टिप्पणी करना इंडिया गठबंधन को भारी पड़ेगा बिहारियों का डीएनए राष्ट्र भक्तों का हैं आजादी के बाद देश के महामहिम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का बिहार हैं एवं कांग्रेस के आपातकालीन का विरोध जयप्रकाश जी का धरती हैं इस विरोध माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहारियों को अपमानित का इंडिया गठबंधन के बैठक में कांग्रेस को निंदा करे नही तो चरणबद्ध आंदोलन जब तक बिहारियों से माफी न मांगे।आज के पुतला दहन में वजीरगंज विधायक श्री बीरेंद्र सिंह,पूर्व सांसद श्री रामजी मांझी,पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल स्वामी,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, अजय कुमार, युगेश कुमार,अनुज कुमार महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, रंजन कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, जिला मंत्री बिनोद सिंह, कमल सिन्हा,बंदना कुमारी भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश चौधरी, संतोष सिंह,दीपक पाण्डेय,रंजीत सिंह,अमित लोहनी,संजय रविदास,चंदन भदानी,संभू यादव,टिंकू गोस्वामी गौरव सिन्हा,सुरेंद्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।