गैर बराबरी व भेदभाव के खिलाफ युवा जनमत का आयोजन

गैर बराबरी व भेदभाव के खिलाफ युवा जनमत का आयोजन

 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा है गैर बराबरी :जगत भूषण

 रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

गया ।मानवाधिकार दिवस के अवसर पर दलित अधिकार मंच के तत्वाधान में जिले के डोभी प्रखंड अंतर्गत मंझियावा गांव में गैर- बराबरी व भेदभाव के खिलाफ युवा जनमत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता शिवनंदन दास व संचालन चंदन कुमार ने किया ।कार्यक्रम में आए एकता परिषद के जगत भूषण ने कहा कि समाज में व्याप्त भेदभाव व गैर बराबरी न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है ,बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ा है जो विश्व के लिए खतरनाक हैं। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान तमाम वर्गों को मौलिक अधिकार प्रदान करता हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं व दलितों पर अत्याचार बड़ा है इसके पीछे समाज में व्याप्त गैर बराबरी हैं। कार्यक्रम में मंच के प्रखंड संयोजक रामदेव प्रसाद ने कहा कि सामाजिक न्याय, बंधुता और इंसानियत की रक्षा के लिए तमाम लोगों को आगे आना होगा तभी हमारे संविधान की रक्षा होगी तथा वंचित समाज को इसका लाभ मिल सकेगा। वहीं मानववादी चिंतक वीरेंद्र अर्जक ने बाबा साहिब डां. भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि भी आजीवन वंचितों की भलाई में अपनी कुर्बानी दी वहीं समाज में व्याप्त पाखंड के खिलाफ अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में शिक्षक सुरेश दास, योगेंद्र मांझी ,पांचू दास, विजय दास चंद्रदेव दास समेत अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया