चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय गया एवं शेरघाटी में किया

चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय गया एवं शेरघाटी में किया 

 

आज दिनांक 9.12 .23 ,को 

रिपोर्टः डीकेपंडित

गया।चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय गया एवं शेरघाटी में किया गया l जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों के आपसी सहमति व रजामंदी से  शहादा पूर्ण वातावरण में पक्षकारो की रजामंदी से विवाद निपटारा किया जाता है इससे शीघ्र व सुलह न्याय मिलता है कोई अपील नहीं अंतिम रूप से निपटारा समय की बचत जैसे लाभ मिलने आते हैं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया का आशीष कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि लोक अदालत में ना कोई हारता है और ना कोई जीतता है भाईचारा वातावरण बना हुआ रहता है इसके सफल के लिए कुल 14 बेंच का गठन किया गया था गया में 12 बेंच 2 बैंच शेरघाटी में गठित किया गया था बेंच नंबर 1 में रविंद्र नाथ त्रिपाठी फैमिली जज एवम रजनीश कुमार पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 2 में रविंद्र सिंह A.D.J.1, एवं अशोक कुमार अधिवक्ता, बेंच नंबर 3 राजकुमार राजपूत स्पेशल एक्साइज जज  एवं अरविंद कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर 4 अरुण कुमार स्पेशल एक्साइज जज  एवं समरेंद्र कुमार अधिवक्ता ,बेंच नंबर 5 संजय कुमार A.D.J.5. एवं शंभू शरण पांडे पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 6 कुमारी विजया स्पेशल जज बिजली विभाग एवं अंजना कुमारी अधिवक्ता, बेंच नंबर 7 रोमी कुमारी A.C.J.M. 2 .एवं रविकांत कुमार पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर 8 नूतन कुमारी A.C.J.M.6 एवं शिशिर कुमार कौंडिल्य पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर 9 सुशांत सागर रेलवे मजिस्ट्रेट गया एवं गणेश प्रसाद पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 10 जूही शर्मा जेएम फर्स्ट क्लास गया एवं आशुतोष  पांडेय पैनल अधिवक्ता ,बेंच नंबर 11 अर्पिता दुबे जेएम फर्स्ट क्लास गया एवं राजेंद्र प्रसाद पैनल अधिवक्ता, बेंच नंबर 12 अजय कुमार जेएम फर्स्ट क्लास गया एवं दीपक कुमार पाठक अधिवक्ता एवं शेरघाटी में बेंच नंबर 13 प्रीति कुमारी A.C.J.M. 2 एवं अफजल आलम मुंसिफ शेरघाटी, बेंच नंबर 14 कल्पना भारती जेएम फर्स्ट क्लास शेरघाटी एवं संजय कुमार जेएम फर्स्ट क्लास शेरघाटी, जिसमें कुल वादों की संख्या 3,440 समझौता राशि  10,20,18,507 बिजली के मामले 1247 समझौता राशि 50206770,क्रिमिनल कंपाउंडेबल 1421 समझौता राशि 2,71,500, बैंक के मामले 737 समझौता राशि 5,15,20,063 बीएसएनल 7 समझौता राशि 20174 , निष्पादन का मामला A.D.J.  कोर्ट का 21 मामले निपटारा किया गया । इस सफल आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी हादी अकरम ,प्रतुल कुमार, विकास कुमार,हारून रशीद, उदय कुमार ,अनिल कुमार ,दीपक कुमार सिंह उपस्थित थे।