बच्चे को बोरींग से निकालने के प्रयास में जुट गए। परंतु बच्चों की मृत्यु हो गई थी। जिला पदाधिकारी ने बताया कि घटना काफी दुखद है। परिवार के प्रति संवेदना है।

 

बच्चे को बोरींग से निकालने के प्रयास में जुट गए। परंतु बच्चों की मृत्यु हो गई थी। जिला पदाधिकारी ने बताया कि घटना काफी दुखद है। परिवार के प्रति संवेदना है।

 

गया, 10 दिसंबर 2023, 

रिपोर्टः डीकेपंडित 

मोहनपुर के अंकोला पंचायत में राजेंद्र यादव के निजी घर में बोरिंग करवाया जा रहा था, उस दौरान उक्त बोरींग में दो साल का बच्चा गिर गया था। जैसे ही सूचना प्राप्त हुई मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती गांव के उक्त स्पॉट पर बीडीओ एवं थाना प्रभारी पहुंचे। तब तक उसी दौरान जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने पटना मुख्यालय स्थित अपर मुख्य सचिव आपदा से बात करके पटना से भी एनडीआरएफ की टीम रवाना किया गया, जो बोरिंग से निकलने वाली टीम थी। इसके साथ ही एम्बुलेंस एव मेडिकल टीम भी स्पॉट पर के लिये रवाना की गई थी। परंतु अफसोस की बात है कि त्वरित रूप से तत्काल लोकल जेसीबी के माध्यम से बच्चे को बोरींग से निकालने के प्रयास में जुट गए। परंतु बच्चों की मृत्यु हो गई थी। जिला पदाधिकारी ने बताया कि घटना काफी दुखद है। परिवार के प्रति संवेदना है। जो भी अग्रेतर कार्रवाई है वह की जा रही है। जिला पदाधिकारी में बोरिंग करने वक्त लोगों से पूरी सावधानी बरतने की अपील आम लोगो से किया है।