चन्दौती बाजार समिति, गया में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला सम्पन्न।*

*चन्दौती बाजार समिति, गया में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला सम्पन्न।*

*फसल अवषेष प्रबंधन के तहत पराली प्रबंधन वाले 6 कृषि यंत्रों सहित कुल 208 यंत्रों की बिक्री।*

*किसान गोष्ठी में पौधा संरक्षण, कीटनाषी, बकरीपालन, जलवायु अनुकूल खेती विषयों पर किसानों को दी गई जानकारी।*

*जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा अनुदानित दर पर बीज वितरण कार्यक्रम की दी जानकारी।*

दिनांक 10.12.2023 

रिपोर्टः डीकेपंडित 

 गया जिले के बाजार समिति प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का सम्पन्न हो गया। विदित हो कि इस मेला का शुभारम्भ माननीय मंत्री द्वारा किया गया था। कृषक -वैज्ञानिक वार्तालाप कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, आमस के प्रभारी प्रधान- सह- मुख्य वैज्ञानिक श्री एस०बी०सिंह ने बताया कि बकरीपालन से किसानों को बहुत फायदा होगा, इसके लिये सरकार द्वारा अनुदान का प्रावधान किया गया है। बकरीपालन हेतु प्रषिक्षण हेतु आत्मा, गया द्वारा किसानों को आई०सी०आर०, मथुरा एवं बिहार भेटनरी काॅलेज, पटना भेजकर प्रषिक्षित कराया जाता है।  

सहायक निदेषक, पौधा संरक्षण ने बताया कि राज्य योजना मद से ड्रोन के द्वारा छिड़काव हेतु विभाग में पंजीकृत इच्छुक किसानों को निर्धारित छिड़काव शुल्क का 50 प्रतिषत (250 रु0 प्रति एकड़) एक किसान को अधिकतम 10 एकड़ हेतु अनुदान का प्रावधान है। कीट व्याधि प्रबंधन हेतु हवाई ड्रोन से छिड़काव हेतु इच्छुक कृषकांे के समूह का प्राथमिकता दिया जायेगा। खाद्यान दलहन एवं तेलहन में फेरोमोन ट्रैप, उद्यानिक फसलों, फलों सब्जी एवं दलहन एवं तेलहन के लिए स्टिकी ट्रैपस एवं उद्यानिक फसलों, फलों सब्जीयों के लिये लाईफ टाईम ट्रैप्स सेट के उपयोग एवं इस पर सरकार द्वारा दिये जा रहे अनुदान की जानकारी दी।

जिला कृषि पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन में किसानों को बताया कि गया जिला में रबी मौसम में कुल 158830 हे० में खेती की जाती है। जिसमें 991867 हे० में गेहूँ, 4580 हे० रबी मक्का, 44550 हे० में दलहन एवं 3215 हे० में तेलहन की खेती का लक्ष्य रखा गया है। इस फसल आच्छादन के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 18042 क्वीं गेहूँ, 3805 क्वीं चना, 2241 क्वीं मसूर, 192 क्वीं मटर, 266 क्वीं मक्का एवं 158 क्वीं राई/सरसों बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। जिले में अब तक 14008 क्वीं गेहूँ, 3468 क्वीं चना, 2228 क्वीं मसूर, 45 क्वीं मटर, 240 क्वीं मक्का एवं 155 क्वीं राई/सरसों बीज कुल 71235 किसानों के बीच वितरण किया गया है। इच्छुक किसान उक्त फसलों के बीज प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के बी०आर०बी०एन० एप्प के माध्यम आॅनलाईन आवेदन करते हुये अपने प्रखंड से बीज प्राप्त कर सकते है। कृषि विभाग द्वारा गेहँू, मक्का, दलहन एवं दलहनी फसलों के बीज 40 से 90 प्रतिषत तक अनुदान पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत पक्का वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं गोबर गैस प्लांट की स्थापना पर 50 प्रतिषत तक अनुदान का प्रावधान किया गया है। इच्छुक किसान डी०बी०टी० पोर्टल पर अपना आवेदन आॅनलाईन कर सकते है।

सहायक निदेषक, कृषि अभियंत्रण श्री आनन्द कुमार ने बताया कि रैण्डामाईजेषन करते हुये आवेदनों से लक्ष्य के अधीन लाॅटरी की प्रक्रिया के माध्यम से किसानों को स्वीकृति पत्र दी गई। आज मेला में 1 स्ट्रा रीपर, 4 पैडी थे्रसर, 5 कल्टीवेटर, 5 रोटावेटर, 3 चैपकटर, 15 पम्पसेट एवं 40 छोटे यंत्रों को मिलाकर 22,20,000/- (बाईस लाख बीस हजार) रुपये का कृषि यंत्र बिक्री हुआ है। इस तरह इस दो दिवसीय मेला में कुल 208 कृषि यंत्रों की खरीद किसानों द्वारा की गई, तथा उन्होंने मेला में उपस्थित कृषि यंत्रों विक्रेता, उपादान विक्रेता, सभी पदाधिकारी, कर्मचारी एवं किसानों को धन्यवाद देते हुये समाप्ति की घोषणा की।