मगध विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में DAV Cantt के छात्र एवं छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण

मगध विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में DAV Cantt के छात्र एवं छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 
DAV Cantt के 12वी के कक्षा  के 64 छात्र एवं छात्राओं ने बायोटेक्नोलॉजी विभाग में शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत बायोटेक्नोलॉजी के  विभिन्न प्रकार के उपकरण को चलाकर दिखाये जिसमें , Auto Clave, LAF, Auto analyzer, PCR, Gel Electrophoresis, Spectrophotometer इत्यादि का काम करने की कार्यविधि एवं इन उपकरणों के संबंधित वैज्ञानिक प्रयोग की समझ भी दी गई । इन सभी उपकरणों का Demonstrations (कार्यपध्दति) के बारे में बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रध्यापक डॉ सरफ़राज़ अली, डॉ एल के तरुण, डॉ बीरेंद्र कुमार ने जानकारी दिए । बच्चों ने अत्यंत ही उल्लास के साथ इस पूरे  कार्यशाला का आनंद लिया, और बढ़-चढ़कर  अपनी प्रतिभागिता दिखाई । DAV के प्रिंसिपल श्रीमती अंजलि के अनुरोध पर जीवविज्ञान की शिक्षिका डॉ विजया वंशीकर के नेतृत्व में इस पूरे कार्यशाला का आयोजन बायोटेक्नोलॉजी  विभाग के प्रभारी डॉ एस एन पी यादव 'दीन' द्वारा किया गया।