लौंग रेंज में एनसीसी कैडेटों को फायरिंग का अभ्यास कराया

लौंग रेंज में एनसीसी कैडेटों को फायरिंग का अभ्यास कराया
रिर्पोट ः
.डीकेपंडित गया बिहार 
गया। 6 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित बारह  दिवसीय 17 वीं कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप के सातवां दिन सोमवार को अफसर प्रशिक्षण अकादमी के लौंग रेंज में एनसीसी कैडेटों को फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया।वही मौके पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने ओटीए लॉन्ग रेंज पर पहुंचकर फायरिंग करते एनसीसी कैडेटों को प्रोत्साहित किया। मौके पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को ड्रिल एवं कमांड्स, शस्त्र प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन, क्षेत्र एवं युद्ध कौशल, शूटिंग प्रशिक्षण, राष्ट्रीय एकता एवं नेतृत्व व्यक्तित्व का विकास की शिक्षा व प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फायरिंग के समय अनुशासन बनाए रखने के लिए रेंज ड्रिल आवश्यक होती है। उस दौरान रेंज पर सुरक्षा व अनुशासन आवश्यक है। सभी कैडेटों को रेंज कार्य विधि का ज्ञान होना आवश्यक है। साथ ही रेंज पर सुरक्षात्मक उपाय होना चाहिए। रेंज के सबसे ऊंचे स्थान पर लाल झंडा लगाएं। इसके अलावा दाएं, बाएं व पीछे भी लाल झंडा अवश्य लगाएं जिससे रेंज पर सुरक्षा बनी रहे।इस मौके पर सूबेदार मेजर अमलेन्दु मंडल, सूबेदार संजय शुक्ला सहित कई पीआई स्टाफ मौजूद थे।