मादक पदार्थों की रोकथाम से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक


मादक पदार्थों की रोकथाम से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक

गया, 13 दिसंबर 2023,
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार

गया।ज़िला पदाधिकारी, गया की अध्यक्षता में मादक पदार्थों की रोकथाम से संबंधित उच्च स्तरीय बैठक में गया जिलान्तर्गत हो रही अफीम की खेती का विनष्टीकरण के लिए गतवर्ष (2022-23) की तरह ही इस वर्ष (2023-24) भी मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, गया को नोडल विभाग नामित किया गया है।

गत वर्ष (2022-23) में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा कुल 1382 एकड़ भूमि पर अफीम की खेती का विनष्टीकरण किया गया था। ज्ञातव्य है कि गया जिलान्तर्गत बाराचट्टी एवं इमामगंज के क्षेत्रों में अफीम की खेती की जाती है।

मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, गया द्वारा इस वर्ष विनष्टीकरण हेतु 02 टीमों का गठन किया गया है। इस वर्ष (2023-24) विनष्टीकरण का कार्य 5 दिसम्बर से शुरू कर दिया गया है। अबतक इस वर्ष कुल 113.32 एकड़ में लगे अफीम की खेती का विनष्टीकरण किया जा चुका है।

विनष्टीकरण दोनों क्षेत्रों में शंखवान एवं सबलपुर, नहरचोलिया (बाराचट्टी) तथा लुटुआ (इमामगंज) में किया गया है।