छात्रावास में आवासित छात्राओं को आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक-14.12.2023 से 16.12.2023 तक आयोजित

छात्रावास में आवासित छात्राओं को आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक-14.12.2023 से 
16.12.2023 तक आयोजित 

गया, 14 दिसंबर 2023, 
रिपोर्ट डीकेपंडित 
SPEFL-SC (Sports, Physical Education, Fitness & Leisure Skills Council) नई दिल्ली से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार पटना के निदेशानुसार गया जिला में अवस्थित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास, सेवानगर न्यू करीमगंज, गया में छात्रावास में आवासित छात्राओं को आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) से संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक-14.12.2023 से 16.12.2023 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसके आलोक में आज दिनांक- 14.12.2023 को प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। उक्त प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह में प्रधान सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार पटना श्रीमती रश्मि, उप निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभागय श्रीमती जयन्ती, सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार पटना उपस्थित थें। 
      अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से आत्मरक्षा के लिए जागरूक एवं सबल बनाना है। इस प्रशिक्षण के उपरांत सभी बालिकाओं को स्वयं-रक्षा किट उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें Key Chain Alarm, Safety Whistle, Spray एवं Stinger शामिल है।