कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ


कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ
रिपोर्टः डीकेपंडित
आज दिनांक 14 दिसंबर को कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का सुबह महेश सिंह यादव कॉलेज प्रांगण में एवं शाम को किरानी घाट पर स्वागत किए। कार्यक्रम स्थल पर रथ के साथ स्वास्थ्य विभाग के कई डॉक्टर एवम अधिकारी उपस्थित होकर स्वास्थ्य जांच जैसे बीपी, शुगर आदि स्थल पर ही किया गया। साथ ही साथ दवाएं भी निशुल्क प्रदान किया गया। कार्यक्रम स्थल पर आयुष्मान भारत योजना के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे जो स्थल पर जांच कर लोगों को उचित निर्देश देते हुए प्रक्रिया के बारे में बताया। डॉ कुमार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं चिकित्सा कर्मियों की प्रशंसा करते हुए हौसला बढ़ाएं तथा उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए बताएं कि मोदी जी की गारंटी समस्त योजनाओं की गारंटी की गारंटी है। गरीबों, वंचितों एवं कमजोर तबके के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने अनेकों योजनाएं लागू की हैं जो किसी अमृत से कम नहीं। आदिवासी छात्रों को 116 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति, 1.6 करोड़ परिवारों को नल जल, 2900 से अधिक गांव का विद्युतीकरण, 36 लाख से अधिक आवासों का निर्माण, जन धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, स्वनिधि योजना, अटल पेंशन योजना के साथ-साथ महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के जरिए गरीबों एवं कमजोर तबके के लोगों के जीवन शैली में काफी सहयोग मिला है।  महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष योजना के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए सही पोषण देश रोशन योजना लागू करते हुए लाभुकों तक सौ फीसदी की डिलीवरी सुनिश्चित किया गया। देश के युवा उद्यमियों के लिए योजना चालू किया गया जिसके अंतर्गत बिहार से ही 2100 से अधिक स्टार्टअप को मान्यता दी गई।
मोदी सरकार की आत्मनिर्भर भारत योजना का दायरा इतना बड़ा है की बिहार को पिछले 9 साल में 9.96 लाख करोड़ का फंड दिया गया जो अब तक दिए गए फंड का 3.5 गुना है। केवल बिहार में ही अब तक 3400 किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण के साथ 6 नए वायु मार्ग का संचालन, 5 नए वंदे भारत ट्रेन एवं 96 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। डॉ कुमार ने आगे बताया की माननीय मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में भारत को 2047 तक विकसित करने का लक्ष्य ही नहीं बल्कि दृढ़ संकल्प है। आज कार्यक्रम स्थल पर भाजपा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी वाणिज्य प्रकोष्ठ अमित लोहनी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष देवानंद पासवान, संजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष पंकज लोहानी, धनंजय शर्मा, मनोज चंद्रवंशी, धीरेंद्र धीरू, सुरेंद्र यादव, हरी यादव, संजय रविदास, सुधीर सिन्हा, चंदन भदानी, मनीष सोनू, रवि, मुकेश चंद्रवंशी, के साथ कई पदाधिकारी गण मौजूद रहे।