भारत @2047: युवाओं की आवाज" के तहत ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया

 

 भारत @2047: युवाओं की आवाज" के तहत ऊर्जा संरक्षण दिवस मनायाःकुलपति

 

रिपोर्टः डीकेपंडित 

मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में, भौतिकी विभाग ने आईआईसी और आईक्यूएसी, मगध विश्वविद्यालय के सहयोग से "विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज" के तहत ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक के रूप में माननीय कुलपति प्रोफेसर एस.पी. शाही, आईक्यूएसी समन्वयक प्रोफेसर मुकेश कुमार और आईआईसी अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार वर्मा उपस्थित थे। डॉ. अमित कुमार सिंह एवं डॉ. मीनाक्षी प्रसाद ने ऊर्जा संरक्षण पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. एकता वर्मा, डॉ. अमर किशोर, डॉ. दिव्या मिश्रा, डॉ. कुमार विशाल, डॉ. अंकुरवा सिन्हा, डॉ. तन्मय लाहिड़ी, डॉ. पिंटू सामंता, डॉ. मौसमी, डॉ. श्यो कुमार यादव सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेनू रानी ने किया। आईआईसी के अध्यक्ष एवं भौतिकी विभाग के प्रमुख प्रो. विजय कुमार वर्मा ने कार्यक्रम के महत्व को समझाया और माननीय कुलपति प्रो. एस.पी. शाही का स्वागत किया। फिर माननीय कुलपति ने छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित करते हुए एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। फिर प्रो मुकेश कुमार और डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम के महत्व पर अपने विचार साझा किये. इसके बाद दो आमंत्रित वक्ताओं ने व्याख्यान दिया। उन्होंने दर्शकों को ऊर्जा संरक्षण के महत्व और इसके विभिन्न तरीकों के बारे में बताया। डॉ. अमित कुमार सिंह ने कार्बन फुटप्रिंट का अर्थ और इसकी चुनौतियों के बारे में बताया। दूसरी ओर डॉ. मीनाक्षी प्रसाद ने ऊर्जा संरक्षण की बुनियादी विशेषताओं और इसके कार्यान्वयन के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया। कार्यक्रम का समापन डॉ. शिल्पी बनर्जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। फिर सभी शिक्षकों और छात्रों ने वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणीशास्त्र, गणित, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान और प्रशासनिक ब्लॉक जैसे विभिन्न विभागों का दौरा करके रोजमर्रा की जिंदगी में ऊर्जा संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक रैली निकाली।