समाजसेवी शिवबालक दास के मरणोपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

विषमता मूलक संस्कृति के कारण समाज का पतन :वीरेंद्र अर्जक 

 समाजसेवी शिवबालक दास के मरणोपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 

रिपोर्ट :विनोद विरोधी

 गया।जिले के डोभी प्रखंड अंतर्गत कुरमावां पंचायत के मुड़ियल गांव में दिवंगत शिवबालक दास के मरणोपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।शिक्षक रामस्वरूप दास के अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जन समूह में महापुरुषों का नाम नमन करते हुए दिवंगत शिवबालक दास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।सभा में मुख्य अतिथि के रूप में आए मानववादी विचारक वीरेंद्र कुमार अर्जक ने कहा कि विषमतामूलक संस्कृति के कारण शोक संतृप्त परिवारजनों का मानसिक व आर्थिक दोहन किया जाता है,जिससे समाज पतन की ओर जा रहा है।वहीं अर्जक संघ के जिलामंत्री सह पत्रकार विनोद विरोधी ने स्वर्ग -नरक को काल्पनिक बताते हुए कहा कि यह सब पाखंडियों का भ्रम जाल हैं। आत्मा-परमात्मा नाम की कोई चीज नहीं है।उन्होंने ऐसे कर्मकांडों से लोगों को आगाह करते हुए कहा कि वैज्ञानिक चिंतन के आधार पर मानव को तथ्य व तर्क की कसौटी पर अपने जीवन के लक्ष्य को आगे बढ़ाना चाहिए ।उन्होंने दिवंगत शिवबालक दास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व साहस के से काम लेने की जरुरत हैं। इस अवसर पर दिवंगत शिवबालक दास के पुत्र सुरेश दास, शिक्षक विजय कुमार बौद्ध ,सौरव कुमार, पुत्रवधू संगीता देवी समेत उपस्थित आगंतुकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।