मगध विश्वविद्यालय बोधगया के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में आज एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन

मगध विश्वविद्यालय बोधगया के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में आज एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन 

रिपोर्टः डीकेपंडित 

बिहार के मगध विश्वविद्यालय बोधगया के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में आज एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था case study method आर्य कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी की प्राध्यापिका डॉक्टर मीनाक्षी बाजपेई द्वारा m a सेमेस्टर 3 के विद्यार्थियों को विस्तार से केस स्टडी किस प्रकार की जाती है ,बताया गया lयहां यह भी उल्लेखनीय है की केस स्टडी विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में पेपर cc- 14 काउंसलिंग स्किल्स का अंग है कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन डॉ मीनाक्षी द्वारा किया गया lकार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सेमेस्टर 3 के छात्र अजीत कुमार द्वारा दिया गयाlविभाग अध्यक्ष प्रोफेसर सुनीति सुमन ने बताया कि विद्यार्थियों के ज्ञानार्जन के लिए इस तरीके के अतिथि व्याख्यान अति लफ़रत है तथा समय-समय पर विभाग में करवाए जाते हैंl