शासन की इतनी शक्ति के बाद भी खुलेआम चल रहा है अवैध रेत उत्खनन

शासन की इतनी शक्ति के बाद भी खुलेआम चल रहा है अवैध रेत उत्खनन

 शिवपुरी , बैराड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम रायपुर की नदी में से खुलेआम ट्रैक्टर द्वारा अवैध रेत खनन किया जा रहा है यहां के अवैध रेत खनन करने वालों को शासन का बिल्कुल भी नहीं है डर तभी तो खुलेआम रेत खनन किया जा रहा है यह रेत खनन रायपुर रोड के पुल से 100 मीटर की दूरी से ही किया जा रहा है और यह कि प्रशासन आंखों पर काला शीशा डालकर इस रोड से निकल जाती है इन्हें यहां का अवैध रेत उत्खनन भी नहीं दिखता बैराड़ प्रशासन द्वारा भोरौने तिराया पर जो चेकप्वाइंट लगाया जाता है इससे यहां के अवैध रेत खनन वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि रायपुर नदी से जो अवैध रेत खनन किया जाता है वहा दूसरा रास्तों से निकल जाते हैं