सोने चांदी के जेवर से मां जानकी का श्रंगार राम जानकी की निकली बारात संपूर्ण करैरा विधानसभा लोग बने बाराती

सोने चांदी के जेवर से मां जानकी का श्रंगार राम जानकी की निकली बारात संपूर्ण करैरा विधानसभा लोग बने बाराती


करेरा के ग्राम सिरसौद के मुख्य बाजार कुरियाना बस स्टैंड बड़ा बाजार होते हुए बागी ढोल डीजे के साथ श्री प्रभु राम की बारात निकाली गई वहीं बारात में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया वहीं कस्बे के हर घर के मुखिया ने भगवान श्री राम को तिलक लगाकर स्वागत किया और घर के दरवाजे पर दीपक जलाकर उत्सव मनाया गया और ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की और जगह-जगह ग्रामीणों ने बारात को जलपान कराया और भीड़ पर काबू पाने के लिए अमोला पुलिस भी कस्बे के चप्पे चप्पे पर तैनात रही प्रभु श्री राम और सीता के विवाह उत्सव की झलक देखने के लिए आसपास के गांव के लोगों का जन सैलाब रात भर बना रहा वहीं सरपंच अतर सिंह लोधी ने मां जानकी के पक्ष की ओर से विवाह की रस्में निभाएं और माता जानकी को सोने चांदी के आभूषणों से सजाया गया वहीं सरपंच अतर सिंह लोधी द्वारा श्री प्रभु राम की बारात में शामिल ग्रामीणों को भंडारा कराया गया आपको बता दें कि सोमवार सुबह 6 से 9:00 बजे तक रामराजा दरबार में श्री प्रभु राम और माता सीता की पाव पखराई का आयोजन किया गया इसके बाद डोली में माता जानकी को बिढा कर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए विदाई की गई विदाई के दौरान कस्बे की महिलाओं की आंखें नम हो गई वहीं राम विवाह से लेकर विदाई तक अमोला थाने की पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात रही!