शाम को खेल परिसर, रामपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का आगमन हुआ


शाम को खेल परिसर, रामपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का आगमन हुआ

आज दिनांक 18 12 2023 
रिपोर्टः डीकेपंडित।
 गया नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 3 निकट अवस्थी मंदिर में बड़की डेल्हा गया के प्रांगण में एवम शाम को खेल परिसर, रामपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का आगमन हुआ। आगमन के उपरांत बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह के द्वारा रथ का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार जन समूह को संबोधित किया। एसबीआई के D G M सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।  इस अवसर पर डॉक्टर प्रेम कुमार ने पीएम विश्वकर्म योजना बायोमेट्रिक आधारित पीएम विश्वकर्मा पोर्टल से विश्वकर्माओं का निशुल्क पंजीकरण पीएम विश्वकर्मा के अंतर्गत 18 पारंपरिक शिल्प कलाएं शामिल विश्वकर्मा भाई बहनों को ₹300000 तक का बिना तक अनुसूचित जाति लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के लाभ से जुड़े कार्यों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री विकसित भारत रथ यात्रा का विस्तार से लाभ को बीच में बताया। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत भाई बहनों को मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताया। आयुष्मान भारत कार्ड से होने वाले योजना की चर्चा करते हुए लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। जो व्यक्ति जन धन योजना के अंतर्गत बैंक में जीरो बैलेंस के खाते से वंचित रहे उन पर भी प्रकाश डाला। 
डॉ कुमार ने बताया कि व्यावसायिक क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के योजना के अंतर्गत हर तरीके के व्यापारियों को उपलब्ध कराई जा रही है। फुटकर बंधुओं के लिए प्रधामंत्री सौ निधि योजना के तहत 10 हजार, कामगारों के लिए विश्वकर्म योजना के तहत 2 लाख तक, महिलाओं के लिए खास स्टैंड अप योजना के लिए स्टार्टअप योजना के अलावा मुद्रा के तहत 10 लाख तक योजना प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 लाख तक दिया जा रहा है जिससे देश के लोग स्वावलंबी आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ अन्य लोगों के लिए भी रोजगार उत्पन्न कर सकें। साथ ही अंत में शपथ दिलाकर सभा को संपन्न कराया। साथ ही साथ भाजपा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहनी, जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी पशु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि विकास कुमार, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवानंद पासवान , धरंजय कुमार धीरू, संजय रविदास, जीतू  यादव,विक्की सिंह, सुरेंद्र यादव, विमला देवी, गौरव सिन्हा धर्मेंद्र वर्मा, विट्ठल मामा, ममता देवी,  मुकेश चंद्रवंशी, हरी यादव, दीनानाथ इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।