मगध विश्विद्यालय, बोधगया अन्तर्गत शिक्षा विभाग के सभागार में माननीय कुलपति प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में स्नातकोत्तर शोध परिषद् की बैठक में संपन्न

 

मगध विश्विद्यालय, बोधगया अन्तर्गत शिक्षा विभाग के सभागार में माननीय कुलपति प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में स्नातकोत्तर शोध परिषद्  की बैठक में संपन्न 
रिपोर्टःडीके पंडित

आज मगध विश्विद्यालय, बोधगया अन्तर्गत शिक्षा विभाग के सभागार में माननीय कुलपति प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में स्नातकोत्तर शोध परिषद्  की बैठक में संपन्न हुई । बैठक में प्रति कुलपति प्रो बी आर के सिन्हा, अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो ब्रजेश कुमार राय, सीसीडीसी डॉ संजय कुमार तिवारी, विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ विजय कुमार, समाज विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो आर एस जमुआर, वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो अनवर ख़ुर्शीद खान एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण उपस्थित हुए। सर्वप्रथम बैठक में शोध कर्ताओं के शोध विषय पर चर्चा करते हुए शोधार्थियों के पंजीयन संबंधित वर्ष निर्धारित करने पर सहमति प्रदान की गई। गत बैठक मे निदेशक के अभाव में पंजीयन से वंचित शोधार्थियों के पंजीयन पर भी सहमति प्रदान की गई। बैठक में कुलपति प्रो शाही ने कहा कि स्नातकोत्तर शोध परिषद् की बैठक वर्ष में दो बार किया जाए, जिससे की शोधार्थियों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो, ज्ञातव्य हो कि कुलपति प्रो शाही लंबित परीक्षाओं को लेकर गंभीर बने हुए हैं और हर हाल में लंबित परीक्षाओं को संपन्न कराने एवं सत्र नियमितीकरण  के प्रति कटिबद्ध है । अंत में डॉ संजय कुमार तिवारी ने बैठक सम्पन्न होने की घोषणा की और धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रो ब्रजेश कुमार राय ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया।