गया कॉलेज गया में आ ई क्यु ए सी की बैठक संपन्न.

 

गया कॉलेज गया में आ ई क्यु ए सी की बैठक संपन्न. 
रिपोर्टःडीके पंडित
गया कॉलेज गया में प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर सतीश सिंह चंद्र की अध्यक्षता में आ ई क्यु ए सी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में कॉलेज के विकास एवं नैक से बेहतर ग्रेड हासिल करने संबंधी विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. प्राचार्य डॉक्टर चंद्र ने कहा कि नैक से ए ग्रेड हासिल करना हमारी पहली प्राथमिकता है और मुझे लगता है कि बेहतर ग्रेड हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है और मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि शिक्षकों   कर्मचारी एवं विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास से हम नैक ग्रेड से ए ग्रेड हासिल करने में सफल होंगे. नैक से संबंधित विभिन्न समितियां के सदस्यों से. चर्चा के क्रम में. गया कॉलेज गया कि साहित्य एवं शोध पत्रिका सतदल के प्रकाशन पर भी चर्चा की गई एवं अधिक से अधिक. आलेखों का संग्रह कर इसे यथाशीघ्र प्रकाशित करने. हेतु संबंधित समिति को निर्देश दिया गया. हरित परिसर के उद्देश्य से महाविद्यालय में वर्षा के जल को संरक्षित एवं संधारित करने हेतु  रेन हार्वेस्टिंग पर भी चर्चा की गई. महाविद्यालय में बिजली की की खपत को कम करने एवं हरित पर्यावरण के उद्देश्य से. महाविद्यालय में सोलर लाइट एवं सोलर पैनल के प्रयोग. पर भी चर्चा की गई।. प्राचार्य ने कहा कि विभिन्न समितियां के कोऑर्डिनेटर. अपने संबंधित समिति की. जिम्मेवारियों को बखूबी निभाने का प्रयास करें. महाविद्यालय के स्तर से मैं हर संभव सहायता देने को तैयार हूं.सबों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन आ ई क्यु ए सी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण गर्ग ने किया. बैठक में अन्य सदस्य कॉमर्स विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर पन्नालाल. अर्थशास्त्र विभाग से डॉक्टर श्रुति प्रिया. एमसीए विभाग से सत्येंद्र कुमार. एवं अमरजीत कुमार. राजनीति शास्त्र विभाग से डॉक्टर संजय तिवारी. जंतु विज्ञान विभाग से अर्चना कुमारी. एवं शिक्षा शास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर धनंजय धीरज उपस्थित थे।