मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, अंतर्गत शिक्षा विभाग के सभागार में अभिषद् की बैठक आयोजित


मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, अंतर्गत शिक्षा विभाग के सभागार में अभिषद् की बैठक आयोजित 
रिपोर्टः डीकेपंडित 
आज मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, अंतर्गत शिक्षा विभाग के सभागार में अभिषद् की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने किया।अभिषद् की बैठक में  अभिषद् सदस्य प्रो नरेंद्र सिंह, प्रतिकुलपति प्रो बीआरके सिन्हा (ऑनलाइन), छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो ब्रजेश कुमार राय, कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा,जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार केशरी, अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो सरिता वीरांगना, प्राचार्य डॉ दीपक कुमार एवम डॉ कृष्णनंदन तथा डॉ संजय कुमार तिवारी उपस्थित हुए। सर्वप्रथम गत अभिषद् , अकादमिक परिषद् , वित्त समिति एवं परीक्षा समिति की बैठको की  संपुष्टि किया गया। बैठक में अभिषद् सदस्य प्रो नरेंद्र सिंह ने कहा कि व्यासायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए एकरूपता होनी चाहिए। कुलपति प्रो एसपी शाही ने विश्वविद्यालय की सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय एवम महाविद्यालयों में संचालित समस्त व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में एकरूपता हेतु केंद्रीय समिति के गठन का प्रस्ताव रखा गया जिसका अनुमोदन समस्त अभिषद सदस्यों द्वारा किया गया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने पुरातन गौरव को वापस प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। छात्र हित के लिए लगातार परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, ताकि विश्वविद्यालय अपने वर्तमान सत्र की स्थिति में आ सके। परीक्षाओं के आयोजन के लिए शीतकालीन अवकाश रद्द कर दिया गया है। इसके लिए हम सभी कार्यरत हैं।अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुलसचिव प्रो समीर कुमार शर्मा ने सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया।