आगामी कार्यक्रम को लेकर गयाजी महानगर इकाई की बैठक गया महाविद्यालय में आयोजित की गई...


आगामी कार्यक्रम को लेकर गयाजी महानगर इकाई की बैठक गया महाविद्यालय में आयोजित की गई...

सिनेट के बैठक के पूर्व छात्र-छात्राओ कि समस्याओ को हो समाधान नही तो अभाविप करेगें प्रदर्शन विश्वविद्यालय कैंपस में।

आज दिनांक 24 दिसंबर 2023 
रिपोर्टः डीकेपंडित गयाबिहार 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गयाजी महानगर इकाई कि बैठक गया महाविद्यालय, गया में आयोजित कि गई। महानगर मंत्री विनायक कुमार के संयोजकत्व में महानगर इकाई की बैठक आहूत की गई।

इस बैठक में मुख्य रूप से मगध विश्वविद्यालय कैंपस एवं मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय में छात्र-छात्राओ को हो रही समस्याओ को विश्वविद्यालय स्तर पर उठाने हेतू चर्चा कि गई! वही 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती समारोह सहित विभिन्न शैक्षणिक एवं समसामयिक विषयों पर गहन चर्चा किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र पुनर्निर्माण के संकल्प को ध्यान में रखकर कार्य करते हुए आज पच्चास लाख से भी अधिक सदस्यता के साथ दुनिया का अग्रणी संगठन है। आज मगध विश्वविद्यालय कैंपस सही मगध विश्वविद्यालय के सरकार एवं गौर सरकारी महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओ कि समस्याओ दिन-प्रतिदिन बढता जा रहा है। सभी मुलभूत सुविधाओ से छात्र-छात्राओ को बंचित रखा जा रहा है! ना शैक्षणिक माहौल है ना एक समान्य शुल्क है ना शिक्षक है ना ही पुस्तकालय एवं लैब कि सही व्यवस्था है महाविद्यालयों में। आज सिनेट कि बैठक में सभी मुद्दो पर चर्चा होता है पर छात्र हित के एक भी बिन्दुओ पर चर्चा नही होता जो दुखद है। अगर सिनेट बैठक के पूर्व छात्र-छात्राओ कि समस्याओ को दूर करने हेतू विश्वविद्यालय कठोर कदम नही उठायेगी तो अभाविप कैंपस में आन्दोलन करेगी।

 वही गयाजी महानगर मंत्री विनायक कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती को विद्यार्थी परिषद द्वारा युवा सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा जिसमें संगोष्ठी, स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा, क्विज कंपटीशन, वृक्षारोपण ,सफाई अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

वही जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार ने कहा की समाज सेवा–राष्ट्र सेवा करते हुए विद्यार्थी परिषद अनवरत कार्य करने वाला संगठन है। बैठक में सभी कार्यकता ने अपने – अपने कई सुझाव भी दिए ।

बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य पशुपतिनाथ उपमन्यु, प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह, विभाग संयोजक प्रवीण यादव,जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रिया सिंह,अनिरुद्ध सेन,सत्यम कुशवाह, विशेष आमंत्रित सदस्य मैक्स अवस्थी,महानगर मंत्री विनायक कुमार, आयुष कुमार, अविनाश पांडे, सनी सिंह, देवेश दुबे, विवेक कुमार, नवनीत कुमार, विकास कुमार, अंकित कुमार, सौरभ सिंह, साक्षी गिरी, राहुल कुमार, लक्ष्मीकांत, हर्ष कुमार, सरवन कुमार, प्रगति कुमारी, अंजली कुमारी, रोशन कुमार, विपिन साहू,मन्नू भारती सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।