फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की एक बैठक आयोजन क्या बोधगया प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में बैठकः डां विजय कुमार यादव।


फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की एक बैठक आयोजन क्या बोधगया प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में बैठकः डां विजय कुमार यादव।

आज दिनांक 24.12. 2023 को
रिपोर्टःडीके पंडित

 बोधगया( गया) में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की एक बैठक आयोजन क्या बोधगया प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष डॉ विजय कुमार यादव सह जिला सचिव ने की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य  ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर  बसु के आवाहन पर एवं बिहार प्रदेश फेयर  प्राइस डीलर एसोसिएशन के महासचिव वरुण कुमार सिंह के आह्वान पर 1 जनवरी 2024 से अपनी 8 सूत्री लंबित मांगों को समर्थन में अनिश्चितकाल  हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय सर्व समिति से लिया गया तथा 27 दिसंबर 2023 को गया जिला फेयर  प्राइस संगठन की बैठक 11:00 बजे दिन से गया के गांधी मंडप में होने वाली बैठक में शत प्रतिशत विक्रेता उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने का निर्णय लिया गया एवं 16 जनवरी 2024 को दिल्ली के रामलीला मैदान से संसद भवन का घेराव में भाग लेने का निर्णय लिया गया साथ ही साथ यह भी प्रस्ताव पारित किया गया की अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए और पौश मशीन को बंद रखने के लिए प्रखंड के प्रत्येक पंचायत के किसी एक विक्रेता को चिन्हित कर पोस मशीन सामूहिक रूप से जमा विक्रेता गण करेंगे और नगर परिषद के किसी एक विक्रेता की यहां चिन्हित कर पोस मशीन को जमा करेंगे जिससे हड़ताल को सफल बनाया जाए
         इस बैठक में प्रखंड के लगभग शत  प्रतिशत विक्रेता उपस्थित हुए और अपना-अपना विचार व्यक्त किया प्रखंड के प्रखंड उपाध्यक्ष गोपाल पासवान, प्रखंड सचिव नरेश साव, प्रखंड के कोषाध्यक्ष अध्यक्ष जयप्रकाश राय ,सुदामा यादव, अजय कुमार, बलराम पासवान, मतिलु रहमान, बबीता कुमारी, उपेंद्र साव, रंजीत यादव, नागेश्वर यादव, रणधीर यादव,नंदकिशोर यादव, सुधीर मांझी, मनोज पासवान,   अमित कुमार, सुनील कुमार, विनोद सिंह, उमेश यादव, दिलीप कुमार, राम अवतार साहू, देवली दास, बिंदेश्वर चौधरी, बेबी राय, आदि विक्रेता गण अपने-अपने विचार व्यक्त किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन गोपाल पासवान ने किया
डॉ विजय कुमार यादव प्रखंड अध्यक्ष बोधगया सह जिला सचिव गया