30 मी. तीरंदाजी एकल विद्या में र्वण पदक, दलिय विद्या में रजत पदक प्राप्त किया

30 मी. तीरंदाजी एकल विद्या में र्वण पदक, दलिय विद्या में रजत पदक प्राप्त किया 
रिपोर्टःडीके पंडित गयाबिहार
गया(बिहार)के 67TH SGFI ARCHERY NATIONAL SCHOOL GAME-23-24 जो कि गुजरात के नदियाद में दिनांक 13 से 14 दिसम्बर 2023 तक आयोजित किया गया जिसमें आदर्श कुमार, पिता-स्व० संजीत कुमार, ग्राम-कुजापी, गया ने 30 मी. तीरंदाजी एकल विद्या में र्वण पदक, दलिय विद्या में रजत पदक प्राप्त किया वहीं सिद्धार्थ गौतम, पिता-सुरेश रविदास, ग्राम-सलैया खुर्द, फतेहपुर गया वासी ने दलिय विद्या में रजत पदक प्राप्त कर राज्य एवं जिले का नाम गौरवान्वित करने का किया। इस उपलब्धि में तीरंदाजी प्रशिक्षक जय प्रकाश का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा जो इन खिलाड़ियों को लगातार खेल भवन -सह-व्यायामशाला, खेल परिसर मे प्रशिक्षण देने का कार्य करते आ रहे है। जिला खेल पदाधिकारी श्री नरेश कुमार चौहान ने बताया कि ये दोनों खिलाड़ी 40TH NTPC SUB JUNIOR NATIONAL ARCHERY CHAMPIONSHIP-23-24 जो कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में दिनांक-03 से 13 जनवरी 2024 तक आयोजित होनेवाले तीरंदाजी स्पर्धा में भी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इनकी उपलब्धि पर समस्त जिला प्रशासन एवं जिला खेल पदाधिकारी, गया के द्वारा इनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी गयी।