गया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गया गुरुद्वारा परिसर में वीर बाल दिवस का आयोजन

गया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गया गुरुद्वारा परिसर में वीर बाल दिवस का आयोजन

आज दिनांक 26 दिसंबर 2023 
रिपोर्टः डीकेपंडित
 गया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गया गुरुद्वारा परिसर में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया   उनके तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए  भाजपा के वरीय नेता पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के द्वारा 26 दिसंबर को 2022 को वीर बाल दिवस मनाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया था सिखों के अंतिम एवं दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों को अनुकरणीय साहस एवं बलिदान की कहानी से देश और दुनिया को अवगत कराने के लिए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है गुरु गोविंद सिंह इकलौते महान व्यक्ति थे जो शहीद के पुत्र और साहिद के पिता भी बने 1699 में गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ के स्थापना की मुगलों के धार्मिक उत्पीड़न से लोगों की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की गई थी  इसी खालसा का हिस्सा गुरु गोविंद सिंह के चारों बेटे अजीत, जुझार, जोरावर और फतेह थे इन चारों बेटों को 21 से 27 दिसंबर के बीच अत्याचारी औरंगजेब बादशाह की मुगल सेना ने 19 वर्ष से कम आयु वाले चारों पुत्रों को युद्ध में मार डाला उनकी शहादत का सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने वीर बाल दिवस की शुरुआत की है उनकी शहादत की कहानी को याद करने के लिए उनके शहादत को सम्मान एवं उनसे प्रेरणा लेने के लिए यह दिवस मनाया जा रहा है खासकर गुरु गोविंद सिंह के दो छोटे बेटे जोरावर सिंह 8 वर्ष एवं फतेह सिंह 5 वर्ष को जिंदा दीवाल में चुनाव दिया गया था ऐसे वीर बलिदानी को मेरी ओर से शत-शत नमन, कार्यक्रम की अध्यक्षता रौनक सिंह सेठ के द्वारा किया गया इस मौके पर उपस्थित भारत विकास परिषद अध्यक्ष नगर शाखा श्री विश्वनाथ मेहरवार, प्रांतीय महासचिव मुकेश कुमार, संजय प्रकाश, अनिल लोहानी, शैलेश श्रीवास्तव, प्रदीप जैन, मनोज सिन्हा, शुभम श्रीवास्तव एवं जस्ट डांस एकेडमी के बच्चे।
मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार के साथ भाजपा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी वाणिज्य प्रकोष्ठ अमित लोहनी, क्षेत्रीय प्रभारी अनुसूचित मोर्चा संजय रविदास, मंडल अध्यक्ष पंकज लोहानी,  सुधीर सिन्हा, रॉकी चंद्रवंशी।