रिजल्ट एवं डिग्री में देरी और कन्या कन्या उत्थान योजना में मगध विश्वविद्यालय के छात्राओं फॉर्म भरने हो रही परेशानियों के खिलाफ इंकलाबी छात्र संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन ।।*


   
       *रिजल्ट एवं  डिग्री में देरी और कन्या कन्या उत्थान योजना में मगध विश्वविद्यालय के छात्राओं फॉर्म भरने हो रही परेशानियों के खिलाफ इंकलाबी छात्र संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन ।।*
रिपोर्टः डीकेपंडित।
*मगध विश्वविद्यालय के छात्रों को डिग्री नहीं मिलने और स्नाकोत्तर सतरा 2018- 20 के छात्रों के 4th सेमेस्टर के रिजल्ट में देरी को लेकर इंकलाबी छात्र संगठन द्वारा मगध विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यकाल के कार्य को करीब 2 घंटे के लिए ठप कर दिया । छात्रों ने घूम घूम कर विश्वविद्यालय प्रशासन के कामकाज को बंद कराया। इंकलाबी छात्र के संयोजक दीपक कुमार दांगी ने बताया कि पीजी  सत्र 2018- 20 के छात्रों का 4th सेमेस्टर का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है जिसके कारण इस सत्र के छात्र स्टेट के फॉर्म भरने से वंचित हो जा रहे हैं। वही बीपीएससी टीचर में रिजल्ट प्राप्त कर चुके छात्रों को भी डिग्री के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर लगाना पड़ रहा है । श्री दांगी ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा कन्या उत्थान के साइड पर मगध विश्वविद्यालय के सत्र 2018-21 छात्राएं का नाम अंकिन नही होने से छात्राओं इस योजना से वंचित हो जा रहे हैं। वही मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के सहायता से विश्वविद्यालय के कुल सचिव से वार्ता के बाद छात्रों ने अपना आंदोलन स्थापित किया छात्रों ने बताया कि कुल सचिव महोदय ने दो दिनों के भीतर पीजी सत्र 2018-20 का रिजल्ट जारी करने को कहा है .साथ ही डिग्री की समस्या के निदान के लिए अतिरिक्त कर्मी और प्रोफेसर की प्रतिनियुक्ति की बात कही है।कन्या उत्थान योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का भी समाधान निकाल लिया जाएगा साथ ही बिहार सरकार से विशेष आग्रह कर इसकी तिथि विस्तृत करने की भी बात कही है। वही इस धरना प्रदर्शन में इंकलाबी छात्र के राहुल प्रताप, सोनू कुशवाह विक्रम कुमार पंकज कुमार एवं सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।*