दो अलग-अलग स्थान से पकड़ी गई 291 लीटर विदेशी शराब ,चार गिरफ्तार

नव वर्ष के स्वागत में फल फूल रहा शराब का कारोबार 

दो अलग-अलग स्थान से पकड़ी गई 291 लीटर विदेशी शराब ,चार गिरफ्तार 

रिपोर्ट : विनोद विरोधी 

गया।सूबे में शराब का कारोबार पर प्रतिबंध लगा हैं, लेकिन शराब कारोबारी द्वारा अवैध शराब लाने का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है।बता दें कि आगामी तीन दिनों के बाद नए साल का आगमन हो रहा है और इसका स्वागत शराब के बिना हो नहीं सकती।ऐसे में इसका कारोबार बेखौफ होकर धंधा करने में मशगूल हैं।इसी को लेकर उत्पाद विभाग का पूरा महकमा भी सक्रिय है और शराब कारोबारी पर अंकुश लगाने के लिए एड़ी चोटी एक कर रखा है।बावजूद शराब कारोबारी इस धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं ।इसी कड़ी में आज उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के दो अलग-अलग स्थान से 291 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर जंगल में सप्लाई के लिए उतार कर रखे गए 134 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है।पुलिस ने वहां एक बाइक भी जप्त किया है। जिसका नंबर जेएच12ई/ 7578 है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, जो इसी गांव के रहने वाले हैं। इनका नाम नीतीश कुमार और नीरज कुमार बताया गया है। वहीं जिले के शेरघाटी थाना के गोला बाजार क्षेत्र से दो टेंपो पर लदे 157 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है। जप्त टेंपो बिना नंबर का बताया गया है।इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी का नाम छोटू कुमार पिता नंद किशोर यादव ग्राम मुसेहना थाना बाराचट्टी  का है।वहीं दूसरा कारोबारी शंभू पासवान पिता अर्जुन पासवान ग्राम देवकली थाना गुरारू का रहने वाला है।इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि नव वर्ष के आगमन को लेकर उत्पाद विभाग के अधिकारी सक्रिय हैं और ऐसे कारोबारी पर पैनी नजर रखे हुए हैं।