तीन गुना टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में नीतीश कुमार का किया गया पुतला दहन

तीन गुना टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में नीतीश कुमार का किया गया पुतला दहन
गयाबिहार 
रिपोर्टः डीकेपंडित
घर आवासीय  व्यवसायिक संपत्तियों पर नीतीश सरकार द्वारा टैक्स का तीन गुना बढ़ोतरी के विरोध में  भारतीय जनता पार्टी गया महानगर के द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत टावर चौक पर नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया पुतला  दहन  कार्यक्रम में शामिल पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ने सभी गैर आवासीय संपत्तियों पर तीन गुना तक में वृद्धि की है जिसमें अस्पताल शिक्षण संस्थाएं निजी विद्यालय शोध केंद्र प्रशिक्षण केंद्र के साथ-साथ सभी छात्रावासों पर भी लागू किया गया है इनके अलावा सिनेमाघर मैरिज हॉल मॉल जैसे तमाम व्यवसायिक संपत्तियों भी शामिल है जहां एक तरफ बिहार में व्यवसाय करोना के बाद अभी तक पूरी तरह से उभर नहीं पाया है और साथ ही मंदी की मार झेल रहा है इस स्थिति में करो में तीन गुना वृद्धि किसी अभिशाप से कम नहीं है नीतीश कुमार ना जाने आजकल किस मनोदशा से गुजर रहे हैं की जन विरोधी फैसला लिए जा रहे हैं, एक ओर गया नगर निगम के द्वारा पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से शहर में प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है,  शहर के चारों ओर प्रमुख मार्गों पर बेसहारा पशुओं के विचरण से आवागमन प्रभावित होता है अप्रिय घटनाएं घटित होती है, 5 करोड़ की लागत से बनाए गए विद्युत चलित शाब्दा  गृह कई बरसों से बंद पड़ा, ब्रह्म सरोवर में फाउंटेन भी बंद है, गया शहर के पार्कों में तालाबों का निगम के द्वारा मेंटेनेंस नहीं की किए जाने के कारण समय से पहले खराब हो रहे हैं, नगर निगम गया के द्वारा विकास में भेदभाव किया जा रहा है कुछ वार्डों में विशेष राशि दी जा रही है कहीं कम दी जा रही है पूरा गया शहर मच्छरों के चपेट में है आए दिन चिकनगुनिया डेंगू लंगड़ा बुखार आम बात हो रही है निगम के द्वारा फोगिंग की व्यवस्था नहीं की जा रही है, निगम द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर जन सुविधा के नाम पर बनाए गए शौचालय जलालपूर्ति केंद्र अधिकांश बंद पड़े हैं शहर के सभी वार्डों के मोहल्ले में सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है  निगम के उदासीनता के कारण स्मार्ट सिटी से गया वंचित हो गया इस परिस्थिति में टैक्स बढ़ाने का क्या औचित् है सरकार समय रहते  टैक्स बदोतरी की घोषणा को वापस ले अन्यथा भारतीय जनता पार्टी हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत इस आंदोलन को आगे बढ़ाएगी  इसकी जिम्मेवारी राज सरकार की होगी आज के कार्यक्रम में भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी, देवानंद पासवान, सुरेंद्र यादव,विकास कुमार, धनंजय धीरू, मुकेश शर्मा  गौरव जी  संजय रविदास, कमल लाल बारिक,पंकज लोहानी, करुणा निधि, पप्पू चंद्रवंशी, मनीष गुप्ता,विनोद पासवान,नितिन कुमार, सुधीर सिंह, संतोष सिंह, विक्की, टिंकू गोस्वामी,    अन्य लोग उपस्थित रहे|