आदर्श ग्राम पंचायत सिरसोद में कबीर आश्रम का निर्माण कार्य शुरू

*पंचायत ने सिरसोद में कोली समाज को धार्मिक संसाधनों के लिए भूमि अधिग्रहण की*

आदर्श ग्राम पंचायत सिरसोद में कबीर आश्रम का निर्माण कार्य शुरू

*कोली समाज ने फ़ीता काटकर आश्रम का निर्माण किया शुरू*

 

*सिरसौद-:*  करैरा जनपद के सिरसौद गांव में कोली समाज काफ़ी समय से धार्मिक संसाधनों के लिए भूमि की मांग करने में जुटा हुआ था । जिसके लिए कोली समाज ने एकजुट होकर पंचायत भवन में सरपंच व वार्ड मेंबरों के समक्ष ग्रामसभा में ठहराव प्रस्ताव का आवेदन भी दिया गया था । जिसके चलते  सरपंच व पटवारी की मौजूदगी में पंचायती आबादी नंबर पर कोली समाज को धार्मिक संसाधनों के भूमि आवंटित कर दी गई है । भूमि अधिग्रहण होते ही कोली समाज ने एक आयोजित कार्यक्रम रखा जिसमें पिछोर करैरा, सिरसौद,भौती, व अन्य जगहों के कोली समाज के लोग एकत्रित हुए । जहां कोली समाज ने मुख्य अतिथि के रुप में सरपंच अतरसिह लोधी से भूमि का पूजन व फीता काटवा कर कोली समाज ने कबीर आश्रम का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है । धार्मिकसंसाधनों के लिए भूमि अधिग्रहण होने पर कस्बे की कोली समाज की महिलाओं व पुरुषों में खुशी की लहर दौड़ दौड़ गई है । कोली समाज के आयोजित कार्यक्रम में उप सरपंच अगूरी नारायण जाटव, मलखान परिहार , रानू लोधी , गजेन्द्र लोधी, विनोद शिवहारे गांव के तमाम लोग मौजूद रहे । बताना होगा कि कबीर आश्रम का निर्माण के होने के बाद कोली समाज के सभी धार्मिक संसाधन किए जाया करेंगे।