कलेक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया कृषक भ्रमण दल को रवाना

कलेक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया कृषक भ्रमण दल को रवाना

विनोद कुमार प्रजापति

9713214512

शिवपुरी, 29 जुलाई 2024/ वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अंतर्गत राज्य के अंदर कृषक भ्रमण सह प्रशिक्षण हेतु जिले के पशुपालक, कृषि एवं उधान के 50 कृषकों के संयुक्त कृषक भ्रमण दल को कलेक्टर एवं सह अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 
कृषक भ्रमण दल 29 जुलाई से 01 अगस्त तक गुना, ब्यावरा, भोपाल, सीहोर, इंदौर, धार एवं शाजापुर आदि जिलों के अनुसंधान केंद्रों, जैसे केंद्रीय वीर्य संस्थान भदभदा सेक्स सोर्टेड प्रयोगशाला भोपाल केन्द्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल भारतीय मृदा अनुसंधान संस्थान भोपाल, कस्तूरबा गांधी रूरल इंस्टिट्यूट इंदौर, भारतीय सोयाबीन अनुसंधान, कृषि विश्वविद्यालय इंदौर, कृषि विज्ञान केन्द्र सीहोर एवं गुना तथा जिला धार के ग्राम सुंद्रेल के कृषक दीपक पाटीदार के गोठवाल फार्म की गतिविधियों का अवलोकन एवं भ्रमण कर प्रशिक्षित होंगे। साथ ही ब्यावर एवं शाजापुर के उन्नतशील कृषकों के कृषि फार्म पर संतरे की फसल के का अवलोकन भ्रमण करेंगें, कृषि की नई तकनीक का प्रत्यक्ष अवलोकन कर वैज्ञानिकों से चर्चा करेगा। 
भ्रमण दल को रवाना करते समय कलेक्टर द्वारा कृषकों को समझाइश दी गई कि भ्रमण पर जाकर नवीन पशुपालन, कृषि एवं उद्यान की तकनीक सीखकर आये तथा अपने क्षेत्र के कृषकों को बताएं। साथ ही उन्नत तकनीक अपने खेतों में अपनाकर अपनी-अपनी आय में वृद्धि करें मौके पर उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा भी कृषक भ्रमण दल के कृषकों को उन्नत तकनीक सीखने की सलाह दी गई। 
इस मौक पर उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा यू.एस.तोमर, उप संचालक पशुपालन एम.सी. तमोरी, ग्रा. वि.उ.अधिकारी मोनू कुशवाह, विवेक कुमार भट्ट एवं आशीष दुबे एबीएफओ आदि कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे। 04 दिवसीय भ्रमण दल रघुवीर सिंह यादव ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक आत्मा के नेतृत्व में भ्रमण पश्चात वापस शिवपुरी आयेगा।