आदर्श ग्राम पंचायत सिरसोद में फसलों की गिरदावरी करेंगे युवा

आदर्श ग्राम पंचायत सिरसोद में फसलों की गिरदावरी करेंगे युवा

विनोद कुमार प्रजापति
9713214512

ग्राम पंचायत सिरसोद हल्का पटवारी अखिलेश जोशी द्वारा बताया गया! कि राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार सिरसोद में फसलों की गिरदावरी के लिए अब युवाओं को जोड़ा गया है इसके लिए आज हमारे द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है अब फसलों की मध्य प्रदेश भू अभिलेख नियमावली के अनुसार फसल गिरदावरी कार्य वर्ष में तीन बार (मौसम खरीफ/ रवी/ जायद) में सारा एप के माध्यम से की जाती है जिसका उपयोग उपार्जन फसल बीमा आदि योजना में सतत रूप से किया जाता है फसल गिरदावरी कार्य में पारदर्शिता लाने हेतु भारत सरकार द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया है यह प्रत्येक मौसम हेतु लगभग 45 दिन में कार्य किया जाएगा जिसमें जिओ फेस पार्सल लेवल तकनीकी के माध्यम से खेत में बोई गई फसल का फोटो खींचकर फसल सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण किया जाएगा इस योजना में फसल 2024 डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण हेतु युवाओं का चयन किया गया है जिन युवाओं को आज हल्का पटवारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया कि किसी भी किसान का सर्वे नंबर गलत नहीं चढ़ना है और ना ही किसी की फसल को गलत चढ़ना है यह कार्य विशेष रूप से सही करना है आपके द्वारा जो कार्य किया जाएगा उसका पटवारी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और युवाओं के लिए पंजीयन कार्य हेतु निर्धारित राशि का भुगतान भी किया जाएगा