विश्वविद्यालय बोध़गया का 60वां स्थापना दिवस

*विश्वविद्यालय बोध़गया का  60वां स्थापना दिवस,*
*2020 का न्यूज़लेटर का लोकार्पण, हुआ* 
*मगधविश्वविधालय के  पूर्व शिक्षक व प्राचार्य हुए सम्मानित आयोजन*
रिपोर्टः
डीके पंडित
गया (बिहार)से
विश्व धरोहर ज्ञान भूमि बोध़गया में आज  विश्वविद्यालय बोधगया ने अपना 60वां स्थापना दिवस पर धूमधाम से मनाया  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डां गिरीश्वर मिश्र, पूर्व कुलपति अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डां वैद्यनाथ लाभ कुलपति नव नालंदा महाविहार नालंदा शामिल हुये आगमन पर उनके सम्मान में एनसीसी के छात्रों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर सलामी दी।
वहीं डां मिश्रा ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के कर्मठ एवं संघर्षशील कुलपति महोदय डॉ राजेंद्र प्रसाद के आने से विश्वविद्यालय का चौतरफा विकास की बात रखें   है। इस मौके पर अर्द्धवार्षिक न्यूज़लेटर का लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व कुलपति डां मिश्रा,नव नालंदा महाविहार राजगीर के कुलपति डां बैधनाथ लाभ, कुलपति मुख्य संरक्षक प डॉ.  राजेंद्र प्रसाद, उपकुलपति सह न्यूज़लेटर के संरक्षक प्रो (डॉ) विभूति नारायण सिंह, कुलसचिव डॉ विजय कुमार, संपादक मंडल के सदस्य-सह एमयू के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ नीरज कुमार ने संयुक्त रुप से आभार किया 
मगधविश्वविधालय बोधगया के कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने प्रथम सत्र के छात्र रहे प्रो सुदामा सिंह व प्रो राम प्रवेश सिंह को सम्मानित किया। नैक में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले प्राचार्य प्रो दिनेश प्रसाद सिन्हा, प्रो जावेद अशरफ, प्रो अरुण रजक, प्रो सुधीर कुमार मिश्र, प्रो सत्येंद्र प्रजापति, प्रो वेद प्रकाश चतुर्वेदी, प्रो जलालुद्दीन को सम्मानित किया गया न्यूज़ लेटर में मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों एवं इनके अधीनस्थ अंगीभूत महाविद्यालयों की शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक  गतिविधियों, प्रगति एवं विकास कार्यों के सभी पहलुओं को विस्तार पूर्वक समाहित किया गया। इसमें हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रकाशित  न्यूज़लेटर में वर्ष जनवरी 2020 से जून 2020 तक के विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय क्रियाकलापों का  सचित्र विवरण  प्रकाशित किया गया । उक्त न्यूज़लेटर में कोविड-19 के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा किए गए शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यों की जानकारी दी गयी । संपादक मंडल में हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ विनय कुमार, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ पीयूष कमल सिन्हा, डॉ नीरज कुमार, डॉ रोशन कुमार, डॉ अमित कुमार सिंह,  डॉ अंबे कुमारी, डॉ ममता मेहरा, मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ मीनाक्षी, जीबीएम कॉलेज की सहायक प्राध्यापिका डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी शामिल हैं। मंचासीन  सभी अतिथियों ने  न्यूज़लेटर के सफल प्रकाशन हेतु  संपादक मंडल के समस्त सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।
मंच संचालन करते हुए पत्रकारिता विभाग के प्रभारी शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय में होने वाले चौमुखी विकास के लिए कुलपति महोदय को नमन किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विजय कुमार ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में लोगों को बड़ी संख्या में आने एवं आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया। सहयोगी मंच का संचालन डॉक्टर मीनाक्षी सहायक शिक्षिका मनोविज्ञान विभाग ने किया।और शाम को रंगा रंग कार्यक्रम  भी डां प्रोफेसर छात्रों ने  डुबे।