बेलगाम महंगाई का जिम्मेवार मोदी सरकार - डा0 सुरेश पासवान

बेलगाम महंगाई का जिम्मेवार मोदी सरकार - डा0 सुरेश पासवान
अजय कुमार पाण्डेय।  औरंगाबाद: ( बिहार ) बिहार -  सरकार के *पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 सुरेश पासवान ने कहा है कि देश भर में डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस में बेताहाशा मुल्य बृधि से महंगाई आसमान छू रही है जिससे देश भर की आम से लेकर खास तक त्राहिमाम* कर रहे हैं। केंद्र सरकार की *बेशर्मी की पराकाष्ठा का आलम है कि दो महीने के अंदर पेट्रोल, डीजल के किमत में 10 रुपए का और रसोई गैस के किमत में 225 रूपए का बढ़ोतरी किया* गया है!  जो आज तक के *इतिहास में दो महीने में इतना दाम कभी भी नहीं बढ़ाया* गया था। *महंगाई की मार से देश की जनता त्राहि - त्राहि कर रही है जबकि सरकार अपने खजाने को भरने में मस्त* है। वैसे भी *एक वर्ष से कोरोना के वजह से देश की जनता की माली हालात बद से बद्तर हो चुका है और यह अंधी बहरी सरकार उपर से महंगाई का बोझ डालकर जीना मुश्किल कर दिया* है। केंद्र और राज्य सरकारों *दोनों मिलकर डीजल पेट्रोल और रसोई गैस पर बेतहाशा टैक्स लगाकर गिद्ध की तरह देश की जनता को नोच - नोच कर पुजीं- पतियों यानी अडानी - अंबानी जैसे उद्योगपतियों को खजाना भरने में लगी* हुई है।
डॉ0 पासवान ने कहा है कि *केंद्र और राज्यों की सरकारों को अगर देश की जनता के प्रति ज़रा सा भी संबेदनशीलता है तो अविलंब महंगाई पर रोक लगाने के लिए डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस को जी0एस0टी0 के दायरे में लाना* चाहिए ताकि जनता को *महंगाई से राहत* मिल सके।
 रोको महंगी, बांधों दाम।
नहीं तो होगा चक्का जाम*।
जो सरकारें महंगाई ने रोके,वो सरकार निकम्मी है।
जो सरकार निकम्मी है, वो सरकार बदलनी है"।