जीबीएम कॉलेज में 'स्वास्थ्य और पर्यावरण' विषय पर व्याख्यान का आयोजन

*जीबीएम कॉलेज में 'स्वास्थ्य और पर्यावरण' विषय पर व्याख्यान का आयोजन* 
रिपोर्टः 
डीके पंडित
गया बिहार
गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनज़र गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में कॉलेज तथा इनरव्हील क्लब अॉफ गया के संयुक्त तत्वावधान में 'स्वास्थ्य और पर्यावरण' विषय पर एक व्याख्यान-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसके प्रथम सत्र की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो जावेद अशरफ तथा द्वितीय सत्र की अध्यक्षता अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो उषा राय ने की। अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने पर्यावरण और स्वास्थ्य के मध्य स्थापित अन्योन्याश्रित संबंधों पर विचार रखते हुए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों तथा प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। तत्पश्चात इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट-सह- कार्यक्रम की संयोजक शुभ्रा गुप्ता ने प्रधानाचार्य प्रो अशरफ सहित, मुख्य वक्ता-सह-क्लब की पास्ट प्रेसिडेंट डॉ मंजू सिन्हा, पीडीसी अंजना पोद्दार तथा कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी को पर्यावरण शुद्धिकरण में अहम भूमिका निभाने वाले स्नेकप्लांट नामक पौधे को देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य प्रो अशरफ ने कहा कि पर्यावरण-संरक्षण के लिए चलाए जा रहे हर अभियान में कॉलेज परिवार की ओर से सदैव अनवरत सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा। श्रीमती गुप्ता ने प्रथम वक्ता के रूप में 'इको ब्रिक्स' पर अपने विचार रखे। क्लब की डॉ मंजू सिन्हा ने महिलाओं की स्वास्थ्य-संबंधी समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया तथा अंजना पोद्दार ने क्लब द्वारा पर्यावरण और महिला स्वास्थ्य से संबंधित किये जा रहे कार्यों की संक्षिप्त विवरणी प्रस्तुत की। प्रो राय ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के समापन से पूर्व इनरव्हील क्लब की ओर से प्रो किश्वर जहाँ बेगम, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ नूतन कुमारी सहित कॉलेज की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रहने वाली एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर अॉफिसर तान्या रैना, शालू, आशिया, अनामिका, अनुप्रिया, माहीराज गुप्ता को, दिव्या मिश्रा, पूनम, दीक्षा तथा पूर्विका को पर्यावरण किट प्रदान करते हुए यह उम्मीद जताई गयी कि पर्यावरण संरक्षण में सभी अपनी ओर से यथासंभव भूमिका निभाएंगे। धन्यवाद ज्ञापन इनरव्हील क्लब की वाईस-प्रेसिडेंट तृप्ति गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में क्लब की सचिव विम्मी लोहानी, आभा सिंह, उषा राज, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ जया चौधरी, डॉ अमृता घोस, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ नगमा शादाब आदि भी उपस्थित थीं।