शिवपुरी जिले के करेरा अनुविभागीय के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चंदावरा का मूल निवासी है जिसका नाम अजब सिंह जाटव है

शिवपुरी जिले के करेरा अनुविभागीय के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चंदावरा का मूल निवासी है जिसका नाम अजब सिंह जाटव है और वह ग्राम चंदवारा में शासकीय आवादी नंबर  895 मैं कुछ वर्ग फुट जमीन पर 50 वर्षों से अपने कच्चे मकान बनाकर रह रहा था जोकि गरीबी रेखा के पात्रता में आता है जिसको ग्राम पंचायत द्वारा इंदिरा आवास योजना का लाभ दिया गया और सरपंच सचिव द्वारा बनाया गया शासकीय इंदिरा आवास जिसमें अजब सिंह जाटव उनके परिवार शांति पूर्वक रह रहा था और अपना मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था पास में ही रहने सुरेंद्र कुमार जाटव एवं लक्ष्मीबाई जाटव दोनों ही वर्तमान में शासकीय शिक्षक हैं जोकि आबादी नंबर 895 में कई जगह अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाकर विक्रय करते उसके ही पास में अजब सिंह जाटव का मकान जो की शासकीय आवास बना हुआ था सुरेंद्र कुमार एवं लक्ष्मी बाई के एक आवेदन के अनुसार करैरा के अनुविभागीय अधिकारी के आदेश अनुसार अजब सिंह जाटव का मकान तोड़ डाला जिसमें एसडीएम करेरा द्वारा दिए गए आदेश मैं अतिक्रमण बता कर जो कि अजब सिंह जाटव का मकान नियम अनुसार बना हुआ था और कुछ  अधिकारियों ने बिना जांच पड़ताल के ही उस मकान को धरा साही कर दिया अजब सिंह जाटव द्वारा बताया गया की मैं मजदूरी करने के लिए गया हुआ था 11 फरवरी को मैं करैरा गया हुआ था और इधर एसडीएम तहसीलदार जनपद सीईओ और पुलिस प्रशासन आला अधिकारी बलपूर्वक मेरे मकान को जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर दिया और मेरा सारा सामान भी मकान में ही दब गया और मकान गिरने से अजब सिंह जाटव बेघर हो गया मकान को जिस दरवाजे की वजह से तोड़ा गया है उस साइड ना कोई रास्ता है और ना ही कोई खाली जगह थी सुरेंद्र कुमार जाटव के आवेदन के अनुसार अजब सिंह जाटव के मकान की दीवाल तोड़ने का निवेदन किया गया था लेकिन एसडीएम द्वारा दीवाल की वजह दो दो मकान तोड़े गए जिसमें लगता है कि प्रशासन को दबंग लोगों की ही बात माननी पड़ती है और गरीब लोगों की कोई सुनाई नहीं होती जिसमें अतिक्रमण बता कर मकान तोड़ा गया है तो सुरेंद्र जाटव एवं लक्ष्मी जाटव तीन तीन जगह आबादी नंबर पर कब्जा कर विक्रय कर रहे हैं इन पर कोई अतिक्रमण नहीं नहीं दिखाई देता प्रशासन को और गरीब लोगों ने अगर थोड़ी सी जमीन पर कब्जा कर लिया तो जिससे यह जान पड़ता है की ग्राम पंचायत चंदवारा में जो अजब सिंह जाटव का मकान तोड़ा गया है इसमें समझ आता है कि अधिकारियों पर लक्ष्मी मैया की बहुत बड़ी कृपा हुई है जिससे आला अधिकारी दबंग लोगों का ही साथ देते हैं और गरीब लोग घर से बेघर हो जाते हैं सुरेंद्र जाटव ने आबादी नंबर में तीन जगह मकान बनाकर विक्रय कर दिया है सन 06/08/2002को सुखदेव परिहार को बेचा था और इसके बाद दिनांक 24/9/2002 को बादाम सिंह यादव को बेचा गया दिनांक8/12/2012 को कच्चूराम जाटव को बेचा गया जो जगह-जगह आबादी नंबर में मकान बनाकर विक्रय कर रहा है उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और अजब सिंह जाटव जोकि इंदिरा आवास योजना पंचायत द्वारा बनाई गई थी जिसको प्रशासनिक तौर पर तुड़वा दिया इसमें प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है
प्रशासन द्वारा की गई लापरवाही देखने को मिल रही है

राजेश कुमार खरे
संभाग ब्यूरो की रिपोर्ट