द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 08 मार्च से प्रारंभ

द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 08 मार्च से प्रारंभ
शिवपुरी, 05 मार्च 2021/ खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में 09 मार्च से 17 मार्च 2021 तक कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी, जिसमें दिल्ली, गांधीनगर(गुजरात), म.प्र. क्रिकेट अकादमी उत्तराखण्ड, जयपुर(राजस्थान), नागपुर(महाराष्ट्र), जम्मू एण्ड कश्मीर एवं जी.डी.सी.ए. की टीमे में भाग ले रहे है।
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि ऑल इंडिया प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख रूपए एवं उप विजेता टीम 75 हजार रूपये नगद पुरूस्कार तथा प्रत्येक मैच में खिलाड़ी को आकर्षक  मैनऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरिज से खिलाड़ी को पुरूस्कृत किया जायेगा। अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेट का शुभारंम 08 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंदौर संभाग एवं ग्वालियर संभाग की महिलाओं खिलाड़ियों के मध्य टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट से किया जा रहा है, इस अवसर पर प्रदेश खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया मैच के दौरान उपस्थित रहेगीं। विजेता एवं उप विजेता खिलाडियों को शील्ड वितरित कर पुरूस्कृत किया जायेगा।
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 08 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा, जिसमें इंदौर एवं ग्वालियर संभाग की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य खेला जायेगा। अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रणजी ट्राफी आईपीएल बोर्ड ट्राफी के बहुचर्चित खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। द्वितीय अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता की सम्पूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने जिले के समस्त खेल प्रेमियों से अपील की है कि मैच का आनंद लेने हेतु श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर पर प्रातः 9 से 5 बजे तक पधारने का कष्ट करें, प्रतिदिन 20-20 के 02 मैच खेले जायेंगे।