6 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का उद्घाटन

6 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का उद्घाटन


मानपुर। मानपुर फतेहपुर रोड स्थित ग्रीन फील्ड इंग्लिश स्कूल में शुरू हुए 6 बिहार बटालियन एनसीसी के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैंप में कैडेट्स को ड्रिल, सिग्नल, मैप रीडिंग, वेपन होल्डिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में विभिन्न महाविद्यालयों के 200 कैडेट्स शामिल हुए।

शनिवार को प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कमांडिंग अधिकारी कर्नल कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जयेश के अर्धवायू व एडम अधिकारी कर्नल डीपी सिंह के देखरेख में किया गया। कैंप में कैंप कमांडेंट कर्नल जयेश के अर्धवायू ने बताया पांच दिवसीय कैंप में कैडेट्स को क्षेत्र, भाषा, जाति एवं पंथ के बंधनों को तोड़ते हुए टीम भावना तथा मैत्री की भावना के साथ काम करना होगा। इसके अलावा कैडेट्स में चरित्र, परिपक्वता एवं निस्वार्थ सेवा समेत अनुशासन व आचरण के उच्चतम स्तर बनाए रखने के लिए भी काम किया जाएगा। 

कैंप में गया कॉलेज गया,जीबीएम कॉलेज,शाक्य मुनि कॉलेज,महेश सिंह यादव कॉलेज,टी मॉडल के कुल 200 एनसीसी कैडेट्स बी व सी प्रमाण पत्र के लिए प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस मौके पर सूबेदार मेजर जीएस महतो, सूबेदार अनिल कुमार, सूबेदार राजेश, नायब सूबेदार भूपेंद्र कुमार,एएनओ लेफ्टिनेंट विरेन्द्र कुमार सिंह,मुनीचंद्र मोची, रीना कुमारी, बीएचएम हीराराम हवलदार भूपेंद्र, शीशराम, लखबीर सिंह, रेणु कुमारी,अनिल कुमार, अनीता झा सहित अन्य मौजूद थे।