मधेपुरा जिला के मस्जिद चौक से लेके कॉलेज तक शहर के युवाओं नें बहन आयशा के समर्थन में कैंडिल मार्च निकाला मौके पे उपस्थित

मधेपुरा जिला के मस्जिद चौक से लेके कॉलेज तक शहर के युवाओं नें बहन आयशा के समर्थन में कैंडिल मार्च निकाला मौके पे उपस्थित डेविड किंग ने कहा कि देश की बेटियाँ असुरक्षित है उसके अलावा मौके पे उपस्थित रौशन किंग ने कहा दहेज प्रथा के नाम पे ये सरकार खिलवाड़ कर रही है और साथ ही साथ सलाम किंग,आर्यन उर्फ बल्ला, मोनू सायगल,कोहिनूर किंग ने कहा ये जो दहेज प्रथा जैसी काला कानून जल्द से जल्द बंद हो ।

मौके पर उपस्थित मो. साहिल , मो.राहिल, सब्बीर रहमानी, मो.नूर ,गौतम कुमार, शिवम यादव, रौशन कुमार, बिट्टू खान किंग, मो.अरमान, मो.छोटू, आंनद कुमार, मनीष कुमार, मिट्ठू खान किंग, मो.रहमत, मो.सोहेल, मो.अमन, मो.अल्ताफ , मो.सोहेब, मो.माशूम, फिरोज ,सानू यादव, साथ ही साथ सेकड़ो युवा मौके पर मौजूद थे।

बिहार मधेपुरा से ब्यूरो चीफ अमिर आजाद की रिपोर्ट