जीबीएम कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह-2021

*जीबीएम कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह-2021

.
.*

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में कार्यवाहक प्रधानाचार्य-सह-संगीत विभागाध्यक्ष डॉ नूतन कुमारी की अध्यक्षता में 'अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह-2021' धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी द्वारा पावन 'शांति पाठ' की प्रस्तुति से हुआ। राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ शगुफ्ता अंसारी ने इस वर्ष मनाये जाने वाले अन्तराराष्ट्रीय महिला दिवस के थीम 'चूज टू चैलेंज' पर प्रकाश डाला। डॉ रश्मि ने महिलाओं की शिक्षा-दीक्षा के महत्व पर पर प्रकाश डालती स्वरचित कविता प्रस्तुत की। उन्होंने कहा-"शिक्षा पाकर महिलाएं घर का रख सकतीं बेहतर ख्याल। बनकर स्वयं स्वावलंबी, हल कर सकतीं हर कठिन सवाल। स्वास्थ्य तथा पोषण पर भी शिक्षित महिलाएं देतीं ध्यान। पढ़तीं स्वयं, पढ़ातीं घर-समाज को, हर लेतीं अज्ञान।" तत्पश्चात समारोह की प्रमुख वक्ता के रूप में प्रो उषा राय, प्रो किश्वर जहाँ बेगम, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ प्यारे मांझी, डॉ जया चौधरी, डॉ शिल्पी बनर्जी तथा अर्पणा कुमारी ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने बहुमूल्य विचार रखे। प्रो राय ने व्यक्तित्व निखारने हेतु छात्राओं को बिन्दुवार महत्वपूर्ण टिप्स दिये तथा डॉ निर्मला कुमारी ने निडर और निर्भय बनने की प्रेरणा दी। प्रो जहाँ ने सम्मान देकर ही सम्मान मिलता है कि बात कही। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छात्रा रिया पाठक ने स्वयं हारमोनियम वादन करते हुए अपनी सहयोगी जयंती, सोनी तथा पल्लवी के साथ 'देवियाँ देश की जाग जाएँ अगर युग खुद ही बदलता चला जाएगा' तथा 'मुझे क्या बेचेगा रुपइया' गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। बीसीए की छात्रा मोनिका मेहता ने 'भाग फिरंगी भाग, झांसी की रानी आई है' गीत के ओजमयी बोलों पर अति भावुक कर डालने वाली एकल लघु नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों की आँखों को अश्रुओं से भर डाला। अंग्रेजी विभाग की ओर से आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम आई छात्रा नमन्या ने 'इश्यूज रिलेटेड टू वीमेन:थ्योरी वर्सेज रियालटी' विषय पर अपने विचारों को सबसे साझा किया। छात्रा माही राज गुप्ता, इतिहर्ष, हेमा सिंह, शालू आदि ने भी हिन्दी तथा अंग्रेजी में अपनी रचनाएँ सबके समक्ष रखीं। 

अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ नूतन कुमारी ने जीबीएम कॉलेज की स्थापना के पीछे निहित स्वर्गीय सावित्री महाजन के त्याग, समर्पण तथा संघर्षों को याद करते हुए कॉलेज परिवार की ओर से उनके प्रति अनंत आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रश्मि तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ शगुफ्ता ने किया। प्रधानाचार्य प्रो जावेद अशरफ ने 'अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह' के सफल आयोजन पर पूरे कॉलेज परिवार को अपनी ओर से  ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा नारीशक्ति को नमन किया। समारोह में डॉ पूजा, डॉ अमृता घोष, डॉ अनामिका कुमारी आदि सहित रिया, सपना, ईशा शेखर, अमीषा आदि अनेक छात्राओं की उपस्थिति रही।