कोच के गांधी इंटर हाई स्कूल के खेल के मैदान में मेगा सपोर्ट कार्यक्रम का किया गया आयोजन

कोच के  गांधी इंटर हाई स्कूल के खेल के मैदान में मेगा सपोर्ट कार्यक्रम का किया गया आयोजन
 विश्वनाथ आनंद
 टिकारी( गया )-  सशस्त्र सीमा बल 29 वी वाहिनी के गया  कमांडेंट परमजीत सिंह सलारिया के निगरानी में सी कंपनी एस०एस०बी० कोंच के कंपनी कमांडर अनिल कुमार बर्मा के नेतृत्व में गांधी इंटर हाई स्कूल( कोंच) खेल के मैदान में मेगा स्पोर्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संयुक्त रुप से  अनुमंडल पदाधिकारी टिकरी श्रीमती करिश्मा कुमारी, नागेन्द्र सिंह(अनु०पुलिस पदाधिकारी),प्रशांत कुमार(थाना प्रभारी, कोंच),प्रदीप कुमार चौधरी(प्रखंड विकास पदाधिकारी),रणधीर कुमार शर्मा (चिकित्सक,कोंच)                      ने द्वीप प्रज्ज्वलित किया एवं हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की सुभारम्भ किया।कार्यक्रम में मैराथन दौड़05 किलोमीटर(बालक वर्ग),03 किलोमीटर(बालिका वर्ग),वॉलीबाल, निबंध, एवं बाद-विबाद प्रतियोगिता कराई गई।वहीं दूसरी तरफ वॉलीबाल प्रतियोगिता में टेकारी राज इंटर कॉलेज विजेता एवम  गांधी इंटर कॉलेज कोंच उपविजेता रही।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम-अदिति कुमारी(म०वि०सोनडीहा),बाद-विबाद में प्रथम-अभिषेक कुमार ठाकुर(गांधी इंटर कॉलेज-कोंच),बालक वर्ग दौड़ में-प्रथम स्थान-पंकज कुमार(उच०वि०आती)एवम बालिका वर्ग में, अंचल कुमारी (हाई स्कूल चबुरा)ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए  अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी कुमारी करिश्मा ने कार्यक्रम की  सराहना करते हुए कहा कि एस०एस०बी० नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली विरोधी अभियान के साथ- साथ सामजिक चेतना कार्यक्रम के तहत जागरूकता प्रदान करवाती रहती है, जो काबिले तारीफ है। वही श्रीमती कुमारी करिश्मा ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बालिकाओं को दौड़ कार्यक्रम कराकर महिला समाज के पीढ़ियों को जागरूकता संदेश देने का कार्य किया गया है जो सराहनीय है l वहीं दूसरी ओर एस एस बी कोंच के तत्वधान में प्रत्येक स्कूल के लिए खेल सामग्री  का वितरण किया गया जिसमें- क्रिकेट सामग्री में बैट, विकेट, तथा कैरम बोर्ड, चेस, बॉलीबॉल, नेट,इत्यादि मूल रूप से शामिल है l एसएसबी 29 वाहिनी के कमांडेंट ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल कार्यक्रम कराने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक अलावे शरीर आरोग्य होते हुए  विकास करता है। ऐसे तो कार्यक्रम के दौरा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने 70 पौधों का अपने हाथों द्वारा वितरण किया गया । वितरण करने के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चौधरी ने आगे कहा कि पेड़ पौधों को लगाने से कई समस्याओं से निजात मिलता है l वहीं दूसरी तरफ पेड़ पौधा लगाने से शुद्ध वायु के अलावे प्रदूषित वातावरण से बचा जा सकता है l पेड़ पौधा लगाना भी एक पुत्र के जन्म देकर पालने के बराबर है l उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों में पेड़ पौधे अवश्य लगाएं l