आपदा राहत कोष से राशि उपलब्ध कराने के लिए अंचलाधिकारी टिकारी से लगाया गुहार

आपदा राहत कोष से राशि उपलब्ध कराने के लिए अंचलाधिकारी टिकारी से लगाया गुहार l
विश्वनाथ आनंद
 टेकारी (गया)-  गया जिले के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत पड़रिया निवासी-  सूफी खातून पिता- मोहम्मद बारिक हुसैन ने लिखित आवेदन अंचलाधिकारी टिकारी को देते हुए आपदा राहत कोष से राशि उपलब्ध कराने की मांग किया है l इस संबंध में सूफी खातून ने लिखित आवेदन में कहा है कि बिजली के तार के शॉर्ट सर्किट लगने से आगजनी की घटना घटी है जिसमें लाखों रुपए की समान जलकर राख में तब्दील हो गया है l उन्होंने लिखित आवेदन में आगे कहा कि मेरे घर में रखे हुए खाने की सामग्री से लेकर पलंग बिस्तर सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख में तब्दील हो गया है l एवं दाने-  दाने और खाने के लिए पूरे परिवार मोहताज हो गया है l सूफी खातून ने अंचलाधिकारी टेकारी एवं जिला पदाधिकारी गया से अभिलंब आपदा राहत कोष से राशि उपलब्ध कराने की गुहार लगाया है l