महिला कल्याण समिति एवं अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल पटना में पहुंचे नि:शुल्क नेत्र मरीजों को मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने की छुट्टी

महिला कल्याण समिति एवं अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल पटना में पहुंचे नि:शुल्क नेत्र मरीजों को मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने की छुट्टी l
विश्वनाथ आनंद
  पटना-  महिला कल्याण समिति एवं अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल पटना के संयुक्त निशुल्क नेत्र मरीजों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन सफल करते हुए टेकारी से पहुंचे मरीजों को टेकारी के लिए छुट्टी कर दिया गया है l उक्त बातों की जानकारी  अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल पटना एवं महिला कल्याण समिति के सचिव सह भाजपा के वरिष्ठ नेत्री  तथा भाजपा  महिला मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना राय भट्ट ने कहीं l उन्होंने आगे कहा कि टेकारी से मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराने हेतु 50 महिला पुरुषों की संख्या में मरीजों की टीम अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल पटना सुरक्षित बस वाहन द्वारा लाई गई थी जिसे डॉक्टरों द्वारा सफल मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर टेकारी जाने हेतु छुट्टी कर दिया गया है l उन्होंने आगे कहा कि मेरा उद्देश्य है कि गरीब ,असहायो , एवं बेरोजगार, गरीब युवक, युवतियों को शिक्षा ग्रहण कराने एवं उत्थान करने के लिए हमेशा प्रयासरत हूं l उन्होंने आगे कहा कि मेरे मन में कई तरह के बातें उभरती थी की जिन व्यक्तियों की आंखें की रोशनी जा रही हो उसे कैसे वापस किया जाए l उन्होंने आगे कहा कि एक सामाजिक, राजनीति पार्टी से जुड़े महिला होने के नाते एवं मानव होने के कारण मानवता के उद्देश्य से सेवा करना भी कर्तव्य है l इसी उद्देश्य की भावना  से जात पात की राजनीति से ऊपर उठकर सबका साथ सबका विकास का फार्मूला के तहत सामाजिक कार्यों में जुटी हूं l उन्होंने आगे कहा कि गया जिले के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत खैरा भट्ट बिगहा गांव के बहु हूं l मैं राजनीतिक क्षेत्र  मे प्रदेश एवं जिले का प्रतिनिधित्व कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को हक और अधिकार दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हुए समाज की सेवा करने में जुटी हूं l यही कारण है कि टेकारी के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने के बाद मुझे टेकारी वासी बहू की जगह बेटी के रूप में सम्मान देते हैं l उन्होंने आगे कहा कि मेरे पति भी इस कार्य में सहयोग देते हुए समाज की सेवा करने में जुटे हैं l